यह घटना 18 अप्रैल को सुबह करीब 6.20 बजे सीवी रमन नगर की डीआरडीओ कॉलोनी से केम्पगौड़ा एयरपोर्ट की ओर जाते समय हुई। वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में विंग कमांडर और डीआरडीओ में कार्यरत उनकी पत्नी मधुमिता युवक से मारपीट करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने युवक को धक्का दे दिया। सड़क पर गिराकर उसे लात घूंसे मारे। एक अन्य फुटेज में बोस युवक का गला पकड़ते और उसे घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। ALSO READ:
पुलिस ने दर्ज किया मामला : विंग कमांडर शिलादित्य की पत्नी मधुमिता ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायत में मधुमिता ने कहा कि आरोपी ने उनसे कहा कि यह कन्नड़ भूमि है, अब देखों में क्या करता हूं? हालांकि बाइक सवार ने बोस के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है। अगर वह शिकायत दर्ज करता है तो आरोपी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जा सकता है।
डीसीपी देवराज ने कहा कि सुबह लगभग 6 बजे वायुसेना के अधिकारी और बाइक सवार में यह झगड़ा हुआ। रोडरेज के इस मामले में दोनों पक्षों की गलती नजर आ रही है। दोनों पक्षों ने मारपीट की है। यह क्षेत्रीय या भाषाई विवाद नहीं है। हमने सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
edited by : Nrapendra Gupta
Photo Courtesy : viral CCTV footage
You may also like
पाक के पूर्व क्रिकेटर ने IPL को बताया फिक्सिंग का केंद्र, RR पर लगाए आरोप
350 रुपए लूटने के लिए 60 बार चाकू से गोदकर मार डाला, लाश पर नाचा भी; दिल्ली में 16 साल का ऐसा हत्यारा ♩
गुड़िया, सिंदूर और नींबू…शख्स ने किया ऑफिस के बाहर भयानक काला जादू, सीसीटीवी देख चकराया कर्मचारियों का सिर ♩
कार में बैठाकर छात्रा के कपड़े उतारता था प्रोफेसर, जबरन छूने लगा प्राइवेट पार्ट्स, यूपी पुलिस ने दिया डोज ♩
IPL Purple Cap, 23 अप्रैल 2025: आईपीएल में पर्पल कैप किसके पास है ? देखें खिलाडियों की लिस्ट