Next Story
Newszop

Uttarakhand : धामी की अध्यक्षता में बैठक में पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि

Send Push

image

Pahalgam attack: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में देहरादून में बुधवार को हुई एक बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। अधिकारियों ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री आवास में हुई प्रातःकालीन बैठक में 2 मिनट का मौन रखाकर पहलगाम में हुई कायराना घटना में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ALSO READ:

मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की : बैठक में मुख्यमंत्री ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंडवासियों की ओर से मैं शोक-संतप्त परिवारों के साथ अपनी पूरी संवेदना प्रकट करता हूं। यह कायराना हमला केवल निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है।ALSO READ:

उन्होंने कहा कि आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि इस कुकृत्य का आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।(भाषा)

Edited by: Ravindra Gupta

Loving Newspoint? Download the app now