बस्ती में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक होटल के शांत माहौल में अचानक चीखें और अफरातफरी फैल गई। डिप्टी एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। हाईवे के किनारे बने इस होटल में देह व्यापार का गंदा खेल चल रहा था। जैसे ही पुलिस ने कमरों के दरवाजे खोले, अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए। कमरों में युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में पाए गए। पुलिस ने मौके से 6 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। तलाशी में जो सामान मिला, उसने इस सेक्स रैकेट की पूरी कहानी उजागर कर दी। पुलिस ने 6 मोबाइल फोन, 10 पैकेट कंडोम और वियाग्रा की गोलियां बरामद कीं।
होटल का मालिक कौन?
पुलिस ने एनएच 27 हाईवे के किनारे चल रहे जीसी पैलेस होटल के मालिक हरिश्चंद्र वर्मा सहित 5 लोगों को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह होटल पिछले तीन महीनों से अनैतिक देह व्यापार का अड्डा बना हुआ था। मुखबिर की सूचना पर सीओ हरैया संजय सिंह, हरैया थाना प्रभारी और महिला पुलिसकर्मियों की टीम ने मिलकर जीसी पैलेस पर छापा मारा। इस दौरान करीब आधा दर्जन लोगों को लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। कमरों की तलाशी में पुलिस को 6 मोबाइल फोन, 10 पैकेट कंडोम और वियाग्रा की गोलियां मिलीं।
डिप्टी एसपी ने खोली पोल
डिप्टी एसपी संजय सिंह ने इस सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए बताया, “छापेमारी में होटल मालिक हरिश्चंद्र वर्मा सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कमरों में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक और युवतियां पकड़ी गईं। इनके पास से 6 मोबाइल फोन, 2050 रुपये नकद, 10 पैकेट कंडोम और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। पूछताछ में पता चला कि होटल मालिक हरिश्चंद्र वर्मा बाहर से लड़कियों को बुलाकर ग्राहकों से 200 से 500 रुपये प्रति व्यक्ति वसूलता था।” पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है।
You may also like

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने दिया इस्तीफा, तीन अधिकारी डीजीपी के पद के रेस में

झारखंड में छह वर्षों से ठप है विकास कार्य : आदित्य

ब्राउन शुगर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 28 लाख का ब्राउन शुगर जब्त

एसआईआर है लोकतंत्र की असली ढाल : मंत्री नन्दी

बिहार में ज्योति मांझी पर पत्थरबाजी का वीडियो वायरल, चुनावी माहौल गरमाया





