रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी! उत्तर पूर्व रेलवे (NER) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं, तो NER की ऑफिशियल वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 नवंबर 2025 है, मतलब अभी आपके पास पूरा मौका है – लेकिन देर मत कीजिए, वरना हाथ से निकल जाएगी!
कितनी वैकेंसी निकली हैं?इस भर्ती ड्राइव में कुल 1104 पदों पर अप्रेंटिस लिए जाएंगे। मौका है हाथ से जाने न दें!
योग्यता क्या चाहिए?अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं, तो 16 अक्टूबर 2025 तक हाई स्कूल या 10वीं पास होना जरूरी है, वो भी कम से कम 50% मार्क्स के साथ। साथ ही, जिस ट्रेड में अप्लाई कर रहे हैं, उसमें ITI पास होना चाहिए। उम्र की बात करें तो 16 अक्टूबर 2025 तक आपकी उम्र 15 साल से कम और 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। पूरा डिटेल जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर लें।
अप्लाई कैसे करें – स्टेप बाय स्टेपअप्लाई करना बिल्कुल आसान है, बस इन स्टेप्स को फॉलो करें:
सबसे पहले ner.indianrailways.gov.in पर जाएं। होमपेज पर अप्रेंटिस भर्ती का लिंक ढूंढें और क्लिक करें। अगर नया यूजर हैं तो पहले रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म भरें, सभी डिटेल्स सही-सही डालें। फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें। आखिर में प्रिंटआउट निकालकर रख लें – काम आएगा!
सिलेक्शन कैसे होगा?कोई एग्जाम नहीं! सिलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा। आपकी 10वीं (कम से कम 50% मार्क्स) और ITI के मार्क्स का एवरेज निकाला जाएगा, दोनों को बराबर वेटेज मिलेगा। मेरिट लिस्ट में नाम आएगा तो सीधे जॉइनिंग!
You may also like
Tata की मार्केट में धूम! नवरात्रि से लेकर दिवाली तक बेच डालीं एक लाख कारें, नेक्सॉन और पंच की आंधी
फैमिली कारों की होगी बहार, मारुति, हुंडई और निसान ला रहीं 4 नई MPV
बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन में 'दोस्ताना मुकाबला', कांग्रेस-RJD, वीआईपी और CPI कई सीटों पर आमने-सामने
केंद्रीय कर्मचारियों की मौज! 8th Pay Commission में DA हमेशा के लिए मर्ज?
कौन से धर्म के लोग सबसे ज़्यादा गालियाँ देते हैं? इसे` पढ़ने के बाद बदल जाएगी आपकी सोच