उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर में आज उस वक्त हंगामा मच गया, जब बिना अनुमति के निकाले गए ‘I Love मोहम्मद’ जुलूस ने शहर का माहौल तनावपूर्ण कर दिया। इस जुलूस के दौरान पथराव, मारपीट और तोड़फोड़ की घटनाओं ने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया।
अली खां क्षेत्र में शुरू हुआ उपद्रवजुलूस की शुरुआत अली खां क्षेत्र से हुई, जहां कुछ उपद्रवियों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस के साथ भिड़ंत की, जिससे स्थिति कुछ देर के लिए बेकाबू हो गई। लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने हालात को जल्द ही काबू में कर लिया। जिले के पुलिस मुखिया के निर्देश पर एसपी सिटी अभय सिंह ने अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाला और शहर में शांति बहाल की।
पुलिस की सख्ती, उपद्रवियों की खैर नहींपुलिस ने तुरंत कई टीमें बनाईं और शहर भर में लगे CCTV फुटेज और वीडियो के जरिए उपद्रवियों की पहचान शुरू कर दी। पुलिस का साफ कहना है कि उपद्रवियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अच्छी बात यह रही कि इस हंगामे में न तो कोई जनहानि हुई और न ही शहर के उद्योग-व्यापार को कोई नुकसान पहुंचा।
एसपी सिटी का बयानएसपी सिटी अभय सिंह ने कहा, “बिना अनुमति के निकाले गए इस जुलूस ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन हमारी पुलिस की तेज कार्रवाई और सूझबूझ ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में रखा। समाजवादी पार्टी के नेता नदीम अख्तर और उनके साथियों की भूमिका इस मामले में सामने आई है। हम सभी दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे।”
प्रशासन की अपीलस्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रशासन ने साफ कर दिया कि उत्तराखंड में कानून का राज है और किसी को भी अशांति फैलाने या गुंडागर्दी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
You may also like
iPhone 17e: आने वाला है नया आईफोन, कीमत से फीचर्स तक खुल चुके हैं ये राज!
Advisory Regarding Cough Syrup : कफ सिरप को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी, लोगों से की खास अपील
संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति पद का दायित्व प्रोफेसर नंदकिशोर पांडेय ने संभाला
राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक की 61वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर` रोजाना लहसुन को इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी