अनूपपुर, 4 जून (Udaipur Kiran) । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम भोलगढ के सोनटोला मे मंगलवार की दोपहर से लापता बालक-बालिका के शव देर रात गांव के ही एक कुएं से पुलिस ने बरामद किए हैं। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारियों के साथ देर रात तक घटनास्थल का निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत भोलगढ गांव के सोनटोला में मंगलवार की दोपहर चार-चार वर्ष के बालक-बालिका के लापता होने की सूचना ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई थी। जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के साथ कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन सहित पुलिस अधिकारियों ने देर रात तक घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ पुलिस लापता बालक संतोष बैगा पुत्र आकाश बैगा एवं परी बैगा पुत्र जेठू बैगा की तलाश आसपास के सोननदी, तालाब, बांध एवं अन्य स्थलों पर कर रही थी। इसी दौरान देर रात दोनों के शव गांव के समयलाल बैगा के कुएं में उतरते हुए मिले। पुलिस ने शव बरामद कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में बुधवार को पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों सौंप दिए। ग्रामीणो एवं पुलिस के अनुसार दोनों बालक-बालिका खेलते हुए अचानक कुएं में गिर जाने की संभावना बतायी।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
क्या यही प्यार है... युवक युवती ने एक दूजे का हाथ पकड़ा और फिर उठा लिया चौंकाने वाला कदम
उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?