कोरबा/जांजगीर चांपा 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर डिजिटल क्रॉप सर्वे किया जा रहा है। जिसके तहत जिले के 392 ग्रामों में 1696 सर्वेयरों द्वारा 4 लाख 75 हजार से अधिक खसरों का डिजिटल सर्वे किया जाएगा। 15 अगस्त से शुरू हुआ यह सर्वे 30 सितम्बर तक चलेगा।
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज ग्राम पंचायत बनारी पहुंचकर डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं फार्मर रजिस्ट्री का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने श्रीमती शान्ति बाई के खेत में लगी फसल का मोबाइल एप्प के माध्यम से डिजिटल क्रॉप सर्वे किया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि डिजिटल सर्वे का मुख्य उद्देश्य किसानों की वास्तविक फसल स्थिति का आकलन कर उन्हें राज्य एवं केंद्र शासन की योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाना है। कलेक्टर ने सभी सर्वेयरों को 30 सितम्बर तक त्रुटिरहित सर्वे पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बनारी में हो रहे फार्मर रजिस्ट्री के कार्याें का जायजा लिया एवं अधिकारियों को एग्रीस्टैक में शत प्रतिशत किसानों का पंजीयन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राजस्व, कृषि विभाग एवं संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर आर के तंबोली, एसडीएम जांजगीर सुब्रत प्रधान, एसएलआर विनय पटेल सहित पटवारी, संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
इलायची के स्वास्थ्य लाभ: जानें इसके अद्भुत फायदे
हरियाणा स्टीलर्स ने सीजन 12 के लिए कप्तान और उपकप्तान की घोषणा की
WWE में जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर का ऐतिहासिक मुकाबला: Wrestlepalooza की वापसी
वोट चोरी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने दी चेतावनी, बोले- हमारी सरकार बनी तो निर्वाचन आयुक्तों पर होगी सख्त कार्रवाई
ट्रम्प प्रशासन ने 6,000 से अधिक छात्र वीजा रद्द किए : स्टेट डिपार्टमेंट