काठमांडू, 20 अप्रैल . भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 अप्रैल को नेपाल की सीमा से लगे बिहार के मधुबनी जिले का दौरा करने वाले हैं. मोदी की यात्रा के सिलसिले में शनिवार को बिहार के जयनगर में नेपाल और भारत के सुरक्षा अधिकारियों की उच्च स्तरीय सीमा सुरक्षा समन्वय बैठक हुई.
बैठक में नेपाल की तरफ से धनुषा, महोत्तरी, सिरहा और सप्तरी के प्रमुख जिला अधिकारी, जिला पुलिस प्रमुख, सशस्त्र पुलिस बल के प्रमुख और खुफिया विभाग के प्रतिनिधि शामिल हुए. भारत की ओर से मधुबनी जिला प्रशासन के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी, पुलिस और अर्धसैनिक बल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
बैठक में शामिल धनुषा जिला के एसपी भुवनेश्वर अधिकारी ने बताया कि भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा के मध्यनजर सीमा क्षेत्र की संवेदनशीलता और सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा हुई. दोनों देशों के सुरक्षा तंत्रों के बीच तैयारियों, समन्वय और सूचना के आदान-प्रदान को और मजबूत करने पर सहमति बनी है.
—————
/ पंकज दास
You may also like
बढ़ा चीतों का कुनबा, चीता नीरवा ने दिया पांच शावकों को जन्म
हम 2 करोड़ सिख चट्टान की तरह खड़े हैं...पहलगाम हमले के बाद खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने किया पाकिस्तान का समर्थन
शादीशुदा महिला को मिला प्रेमी का 18 साल पुराना लव लेटर, अंदर की बातें पढ़कर भावुक हुए लोग ⤙
90 वर्षीय बुजुर्ग ने पांचवीं शादी कर साझा किया स्वास्थ्य का राज
10 देश जो आपको बसने के लिए पैसे और सुविधाएं दे रहे हैं