धमतरी, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । किसानों को उर्वरक निर्धारित दर पर और सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग ने जिले में विशेष अभियान चलाया है। संचालक कृषि राहुल देव के मार्गदर्शन और कलेक्टर अविनाश मिश्रा के निर्देशन में उप संचालक कृषि सहित उर्वरक, बीज एवं कीटनाशी निरीक्षकों की टीम ने शनिवार काे विभिन्न कृषि केन्द्रों और विक्रय परिसरों का औचक निरीक्षण किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य कालाबाजारी और अनुचित मूल्य पर विक्रय की रोकथाम कर किसानों को राहत प्रदान करना है।
अभियान के दौरान जिलेभर में लगभग डेढ़ दर्जन कृषि केन्द्रों और निजी विक्रय प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की गई। इनमें मेसर्स महावर ब्रदर्स कुरूद, नेतराम कृषि केन्द्र मंदरौद, प्रेम कृषि केन्द्र मंदरौद, माँ चण्डी कृषि केन्द्र कुरूद, मधु ट्रेडर्स कुरूद, लक्ष्मी कृषि केन्द्र कोकड़ी, शुभम ट्रेडर्स कोकड़ी तथा महामाया कृषि केन्द्र संबलपुर सहित अन्य प्रतिष्ठान शामिल रहे। निरीक्षण में कई स्थानों पर विक्रय व्यवस्था में अनियमितता और कालातीत कीटनाशक पाए गए।
जांच में दोषी पाए गए प्रतिष्ठानों पर कठोर कदम उठाए गए। मेसर्स किसान ट्रेडर्स कुरूद, नेतराम कृषि केन्द्र मंदरौद और प्रेम कृषि केन्द्र मंदरौद को कारण बताओ नोटिस जारी कर विक्रय प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं, माँ चण्डी कृषि केन्द्र कुरूद में कालातीत कीटनाशक मिलने पर तत्काल प्रभाव से लाइसेंस निलंबित कर विक्रय रोक दिया गया है।
कृषि विभाग ने सभी विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उर्वरक का विक्रय केवल अनुशंसित दर पर किया जाए। साथ ही विभागीय अधिकारियों ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि औचक निरीक्षण और सख्त मॉनिटरिंग लगातार जारी रहेगी। किसी भी प्रकार की कालाबाजारी या अनुशासनहीन गतिविधि पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
उप संचालक ने किसानों से अपील की है कि यदि कहीं उर्वरक अधिक दाम पर बेचे जाने या अन्य अनियमितता की जानकारी मिलती है, तो तत्काल कृषि विभाग कार्यालय में इसकी सूचना दें। यह अभियान न केवल विक्रेताओं में अनुशासन स्थापित करेगा, बल्कि किसानों को समय पर, उचित मूल्य पर और पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने में भी सहायक सिद्ध होगा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अयोध्या के राजा रहे स्वर्गीय विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को दी श्रद्धांजलि
इंदौर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, घरों-गलियों में घुसा पानी, गणेश प्रतिमा बही
शाजापुरः बिजली की समस्या लेकर सड़कों पर उतरे ग्रामीण, मंत्री राजपूत जाम में फंसे
प्रधानमंत्री को अपशब्द कहना लोकतांत्रिक मर्यादाओं का खुला उल्लंघन : भाजपा महिला मोर्चा
मिनी लोक अदालत में 102 मुकदमों का निस्तारण, 1.67 लाख जुर्माना वसूला