लखनऊ, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात प्रापर्टी डीलर पर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे दो आराेपिताें को गिरफ्तार किया है।
अलीगंज थाना प्रभारी अशोक कुमार ने रविवार को बताया कि मड़ियाव के रहने वाले आयुष सिंह प्रापर्टी डीलर है। शुक्रवार देर रात को वह अपने दोस्तों के साथ कार में बैठकर अलीगंज के एक होटल में गये थे। खाना-पीना खाने के बाद वह पार्किंग से अपनी कार निकाल रहे थे तभी कार सवार विवेक तिवारी, शिवम सिंह, अर्पित मिश्रा, रजत चौधरी और पांच अन्य लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। कार को तोड़फोड़ करके हमलावर फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आयुष की तहरीर पर चार नामजद समेत कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरु कर दी। इस मामले में रजत चौधरी और विवेक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि मुकदमा वापसी का दबाव बनाने के विरोध में आरोपितों ने प्रापर्टी डीलर पर फायरिंग की थी। पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
'तेरी शादी भी करवा देंगे बेटा' धनश्री से तलाक के बाद शिखर धवन ने चहल से किया खास वादा, देखें वीडियो
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का रोमांचक मुकाबला
सिवनीः पति, देवर और दोस्त को मंजू जैन की हत्या के मामले में आजीवन कारावास
भदोही की हैंड टफ्टेड कालीन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
Jolly LLB 3 की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी बढ़त, कुल कमाई 105.25 करोड़ रुपये