कानपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में सीएसजेएम विश्वविद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन, कैंपस एलुमनाई एसोसिएशन व विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल ने मिलकर मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया हैं. यह जानकारी शुक्रवार को विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने दी.
मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि बतौर मुख्य अतिथि प्रतिकुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. सुधांशु पांडया, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अंशु यादव व डॉ उमेश पालीवाल ने संयुक्त रूप से मेले का शुभारम्भ किया.
मुख्य अतिथि प्रतिकुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों का यह सराहनीय कदम है कि वे वर्तमान विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहे हैं. स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट निदेशक प्रो सुधांशु पांडया ने कहा कि वर्तमान सत्र में विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के पूर्व उनके व्यक्तित्व विकास पर विशेष जोर दिया जाएगा. डॉ. उमेश पालीवाल ने कहा पूर्व छात्र हमेशा आपके साथ है. अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अंशु यादव ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया.
निदेशक एलुमनाई डॉ सिधांशु राय ने कहा कि पूर्व छात्रों का संगठन एक मजबूत तंत्र है जो वर्तमान विद्यार्थियों के लिए भविष्य का रोडमैप भी तैयार करेगा. निदेशक कैंपस एलुमनाई डॉ विवेक सचान ने कहा कि अपने विद्यार्थियों को हम शत प्रतिशत प्लेसमेंट प्रदान करने का प्रयास करेंगे.निदेशक प्लेसमेंट डॉ प्रवीण भाई पटेल ने कहा कि प्लेसमेंट विद्यार्थियों की सबसे अहम आवश्यकता होती है. सचिव एलुमनाई एसोसिएशन अर्जित गुप्ता ने कहा कि हम सभी पूर्व छात्र हर संभव प्रयास करेंगे कि हम अपने विद्यार्थियों के सपनों को साकार करवाएं.
प्लेसमेंट ऑफिसर सौरभ गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर 20 कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा लगभग 500 विद्यार्थियों के साक्षात्कार आयोजित हुए हैं. जिसमें मुख्य रूप से सुपर हाउस लिमिटेड, गोल्डी मसाले, पालीवाल डायग्नोस्टिक पब्लिकेशन इत्यादि ने ग्रुप डिस्कशन व मौखिक साक्षात्कार के बाद 105 विद्यार्थियों को 1.8 लाख रूपये से लेकर 3.2 लाख रुपए तक में शॉर्टलिस्ट व चयनित किया.
संयोजक डॉ सुधांशु राय ने बताया कि फरवरी या मार्च माह में मेगा जॉब फेयर का एक और आयोजन किया जाएगा. प्लेसमेंट सेल के सह निदेशक डॉ प्रशांत त्रिवेदी द्वारा सभी एच आर मैनेजर्स का स्वागत किया गया . प्लेसमेंट सेल मैनेजमेंट ट्रेनी प्रतीक एवं अंजली द्वारा कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया गया.
इस मौके पर डॉ सुदेश श्रीवास्तव, डॉ अर्पणा कटियार, डॉ चारू खान, डॉ वारशी सिंह,डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ सौम्या अग्रवाल, डॉ राहुल अग्रवाल, डॉ राहुल पाल, डॉ मनोज कुमार सहित प्लेसमेंट सेल के समृद्धि कृष्णा गोल्डी यादव मानवेंद्र रामजी पाल देवराज तोमर आदि उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
Jolly LLB 3: चौथे शुक्रवार पर बॉक्स ऑफिस पर मामूली वृद्धि
उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय को मिली सम्राट विक्रमादित्य के नाम से नई पहचान
पाकिस्तान की आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला गिरफ्तार
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया करवाचौथ
Bigg Boss 19: तान्या मित्तल का रोना और नेहल चुडासमा बनीं नई कैप्टन