नालंदा, बिहारशरीफ 28 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
बिहार सरकार के वन व पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत अपने विधानसभा क्षेत्र में कुल चार योजनाओं का शिलान्यास किया।
ये योजनाएं स्थानीय नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही बुनियादी समस्याओं के समाधान में सहायक होंगी। प्रमुख योजनाएं मुख्यतः वार्ड संख्या-46: दुर्गा स्थान संगत से हटिया होते हुए सोराबी मोड़ तक 26 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य।वार्ड संख्या-10: टिकुलीपर रहुई रोड से टिकुलीपर तक जाने वाले रास्ते पर ढक्कन सहित 31.47 लाख रुपये की लागत से पीसीसी ढलाई।वार्ड संख्या-34: आईएएस संजय कुमार के मकान से होकर अनिल पाठक के मकान तक 25.47 लाख रुपये की लागत से नाली एवं पीसीसी सड़क निर्माण।
मीरदाद: प्राथमिक विद्यालय से पुलिया तक 68.72 लाख रुपये की लागत से नाला एवं पथ निर्माण कार्य दर्शाया गया है जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. सुनील कुमार ने कहा अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयुक्त प्रयासों से बिहार में अभूतपूर्व विकास कार्य करने के प्रति कृतसंकल्प है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
You may also like
'ऑपरेशन सिंदूर' पर बहस: '22 अप्रैल से 17 जून के बीच पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई'
मंच तैयार था, माइक ऑन था… लेकिन इस हिंदू सिंगर ने मुस्लिम कलाकार के साथ गाने से कर दिया इनकार
भाई वीरेन्द्र के एससी-एसटी समाज के व्यक्ति को धमकी देने पर कार्रवाई करे राजद : तेज प्रताप यादव
बिहार में मानसून हुआ सक्रिय, पटना सहित कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी
रायपुर : शतरंज की बिसात पर बेटियों का परचम , मुख्यमंत्री साय ने दी ऐतिहासिक उपलब्धि पर दी शुभकामनाएँ