कोलकाता, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) . कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर कोलकाता में देव-दीपावली का विविध धार्मिक आयोजनों के साथ भव्य उत्सव मनाया गया. राम शरद कोठारी स्मृति संघ के तत्वावधान में बड़ाबाजार स्थित तारा सुंदरी पार्क रोशनी से जगमगा उठा, वहीं Indian संस्कृति संवर्द्धन समिति द्वारा बागबाजार के बिचाली घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी.
तारा सुंदरी पार्क में दीयों और आतिशबाजी से सजा उत्सवतारा सुंदरी पार्क में आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्षीय संबोधन में कुमारसभा पुस्तकालय के अध्यक्ष महावीर प्रसाद बजाज ने देव-दीपावली की पौराणिक महत्ता पर प्रकाश डाला. मुख्य वक्ता पार्षद विजय ओझा ने सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं. विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएसएस के पश्चिम भाग संघचालक ब्रह्मानंद बंग उपस्थित रहे. वार्ड 22 की पार्षद एवं पूर्व उपमहापौर मीनादेवी पुरोहित तथा संस्था की संरक्षक श्रीमती पूर्णिमा कोठारी भी समारोह में मौजूद रहीं.
हजारों दीपकों, सुंदर रंगोलियों और श्रीराम दरबार की आकर्षक झांकी ने कार्यक्रम को विशेष बनाया. उपस्थित श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की. जोरदार आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और प्रसाद वितरण किया गया. स्थानीय गण्यमान्य नागरिकों और समाजसेवियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति से पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बन गया.
कार्यक्रम संचालन अनिता बुबना ने किया तथा पंकज चौधरी ने सुरीला एकल गीत प्रस्तुत किया. आयोजन समिति में अरुण मल्लावत, प्रदीप अग्रवाल, संजय मंडल, हिमांशु रस्तोगी सहित कई समाजसेवी सक्रिय रहे.
बिचाली घाट में गंगा आरती और भजनों की प्रतिध्वनिइसी क्रम में Indian संस्कृति संवर्द्धन समिति ने बिचाली घाट पर देव-दीपावली उत्सव को धूमधाम से मनाया. योगाचार्य प्रत्युष पांडेय के भजनों ने कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया और मां गंगा की भव्य आरती के दौरान शिव मंदिर टोली के बाल कलाकारों के डमरू वादन ने वातावरण को शिवमय कर दिया. पंडित सत्यप्रकाश पांडेय द्वारा आरती संपन्न की गई.
दीप प्रज्ज्वलनकर्ता डॉ. कमल ओसवाल ने शुभकामनाएं देते हुए समाज में रौशनी और सद्भाव की कामना की. मुख्य वक्ता जयंत पाल तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राजेंद्र संचेती ने देव-दीपावली की धार्मिक परंपरा और उसके सामाजिक संदेश पर प्रकाश डाला.
संस्था के अध्यक्ष आचार्य राकेश कुमार पाण्डेय ने सभी भक्तों का स्वागत किया और कार्यक्रम का संचालन शैलेश कुमार बागड़ी ने किया. आयोजन को सफल बनाने में कई कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही.——————–
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like

ICC T20 World Cup 2026 के लिए शेड्यूल के साथ 15 सदस्यीय Team India आई सामने, गिल, हर्षित बाहर, सूर्या (कप्तान), बुमराह….

भरनो में चला वाहन जांच अभियान, डेढ लाख रूपए की हुई वसूली

खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड को झामुमो-भाजपा ने बनाया गरीब : जयराम

गीले और सूखे कूड़े को अलग कर साकार होगा स्वच्छ रांची का सपना : अपर प्रशासक

Bigg Boss 19: दोस्ती से दुश्मनी तक, कैप्टेंसी टास्क में हुआ बवाल




