Next Story
Newszop

सिरसा: भ्रष्टाचार को लेकर प्रशासन के पुतले की शव यात्रा निकाली, फिर फूंका पुतला

Send Push

सिरसा, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरसा नगर परिषद में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते पिछले एक पखवाड़े से शिवपुरी के बाहर धरना दे रहे पूर्व पार्षद सुशील सैनी व अन्य लोगों ने मंगलवार को शहर में जिला प्रशासन के खिलाफ रोष जाहिर किया। उन्हाेंने प्रशासन के पुतले की शव यात्रा निकाली और नगर परिषद जाकर पुतला फूंका।

इस मौके पर पूर्व पार्षद सुशील सैनी ने यहां कहा कि नगर परिषद में पिछले काफी समय से बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिससे लोगों के खून पसीने की कमाई भ्रष्ट अधिकारियों की जेबों में जा रही है। उन्होंने कहा कि सिरसा के नारियल फोड़ नेता का इस पूरे भ्रष्टाचार में हाथ है। उन्होंने कहा कि शिवपुरी के निर्माण के लिए नगर परिषद ने 2 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि जारी की। शहर के दानवीर लोगों ने भी करोड़ों रुपए का चंदा दिया लेकिन इसमें मिलीभगत करके गोलमाल किया गया। यही नहीं स्थानीय भाजपा नेता के इशारे पर शिवपुरी रोड का निर्माण भी रोक दिया। इसी प्रकार नगर परिषद में विभिन्न कामों की तीन-तीन बार पेमेंट करके व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया। कागजों में ही गलियों और सडक़ों का निर्माण करवा दिया गया। जब इसकी जांच की मांग की गई तो थोथी जांच कमेटी बिठा दी गई। उन्होंने कहा कि जब तक एसआईटी का गठन करके उच्चाधिकारियों से इसकी व्यापक जांच न करवाई गई तो उनका आंदोलन और तेज होगा। इस दौरान शहर के अनेक लोगों ने सुशील सैनी की भ्रष्टाचार की इस लड़ाई में साथ दिया और जिला प्रशासन से मांग की है कि नगर परिषद में हुए घपलों की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Loving Newspoint? Download the app now