जयपुर, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर के जामडोली थाने में प्लॉट विवाद के एक मामले में लापरवाही और पक्षपात के आरोपों के बाद कार्यवाहक थानाधिकारी इमरत सिंह और कांस्टेबल अजय को पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने लाइन हाजिर कर दिया। यह कार्रवाई मानसरोवर निवासी सुनीता देवी की शिकायत के बाद हुई। जिन्होंने अपने पति सुनील कुमार के साथ जामडोली में अपने प्लॉट पर कब्जे का आरोप लगाया था। शिकायत के अनुसार रूपेश मीना और मधुसुदन शर्मा ने उनके प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश की थी।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के अनुसार 2 जुलाई को आरोपितों ने सुनील को बातचीत के लिए बुलाया। लेकिन अगले दिन उनकी बाउंड्री वॉल तोड़ दी। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद कांस्टेबल अजय और थानाधिकारी ने कथित तौर पर आरोपितों का साथ दिया। जांच में सामने आया कि प्लॉट के दो पट्टे हैं और एक रिटायर्ड फौजी ने वहां पहले से बाउंड्री वॉल और कमरा बना रखा है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर ध्यान देने के बजाय उन्हें हिरासत में लिया। इस मामले की जांच अब एसीपी आदर्श नगर लक्ष्मी सुथार को सौंपी गई है।
सटोरियों से उगाही में दो कांस्टेबल निलंबित
दूसरी ओर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) के कांस्टेबल रवि शंकर और मधुवन को सटोरियों से डीसीपी क्राइम के नाम पर उगाही करने के आरोप में सस्पेंड किया गया। एसीपी मालवीय नगर आदित्य पुनिया की गोपनीय जांच में आरोप सही पाए गए। इस पर पुलिस कमिश्नर ने दोनों को निलंबित कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Scarlett Johansson की Jurassic World Rebirth ने चीन में मचाई धूम
धनुष की नई फिल्म D54 की शुरुआत, थलापति विजय के लिए सेट का उपयोग
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा
आज की स्कूल सभा के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल
डोनाल्ड ट्रम्प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात