हरिद्वार, 25 जून (Udaipur Kiran) । जनपद हरिद्वार को नशामुक्त करने के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों के तहत एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर बुधवार को हरिद्वार पुलिस ने ऋषिकुल मैदान से नशा मुक्ति अभियान के तहत बाइक रैली निकाली।
रैली का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में शहरी क्षेत्र के थाना, चौकियों से बड़ी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस कर्मियों ने बाइक व स्कूटी सहित हिस्सा लिया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को नशा मुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला ने बताया कि दोपहिया एवं सरकारी चौपहिया वाहनों के साथ निकाली गई इस रैली में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाई गई और लोगों को नशा मुक्ति के महत्व के बारे में बताया गया।
हरिद्वार पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत आगे भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को नशा मुक्ति के महत्व के बारे में बताने का प्रयास किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Monsoon Tips: सिर्फ ₹5 में पाएं एसी जैसी ठंडक, उमस भरे कमरे से मिलेगी झटपट राहत!
क्या अकबर सच में था 'महान'? चित्तौड़ के जौहर, 30 हजार निर्दोषों की हत्या और अक्षय वट पर कब्जे की कहानी से उठते हैं कई सवाल
भारत में जल्द आएगा सुपरफास्ट Starlink इंटरनेट, मौजूदा स्पीड से 10 गुना तेज होगा कनेक्शन
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को जन्मदिन पर प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दी बधाई
दिल्ली-एनसीआर में बदलेगा मौसम का मिजाज : उमस से बढ़ेगी बेचैनी, जानें कब होगी बरसात