रांची, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । हूल दिवस पर शहीद सिदो–कान्हो के जन्मस्थली भोगनाडीह में सिदो–कान्हो के परिजनों और ग्रामवासियों को स्थानीय प्रशासन की ओर से पूजा करने से रोकने और उनपर लाठी चार्ज एवं आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के विरोध में भाजपा ने अल्बर्ट एक्का चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका।
पार्टी की राज्यव्यापी आंदोलन के तहत मंगलवार को भाजपा महानगर जिला की ओर से महानगर अध्यक्ष वरुण साहू के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ।
इसके पूर्व पार्टी के कई कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए जिला स्कूल मैदान से जुलूस के रूप ने अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे और भोगनाडीह की घटना के विरोध में घंटों प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।
मौके पर मीडिया एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि आदिवासी हितैषी होने का झूठा ढोल पीटने वाली हेमंत सरकार का पोल एक बार फिर खुल गया है। चाहे रांची के सिरमटोली फ्लाइओवर की घटना हो या हूल दिवस के दिन भोगनाडीह की घटना, सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया है। उन्होंने कहा कि भोगनाडीह में सिदो–कान्हो के परिजनों पर हुए अत्याचार हेमंत सरकार की पतन का कारण बनेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा शहीदों के परिजनों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। अब हेमंत सरकार का पतन शुरू हो चुका है।
पुतला दहन में पार्टी के पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, अशोक बड़ाइक, मनोज मिश्रा, केके गुप्ता, सुबोध सिंह गुड्डू, सीमा शर्मा, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, राजू सिंह, रोशनी खलखो, रवि मुंडा, नकुल तिर्की, रोमित सिंह सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
02 जुलाई से इन 9 राशियों के लिए आय के नए स्रोत बन रहे हैं, धन लाभ होगा
Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 2 जुलाई 2025 : आज आषाढ़ शुक्ल सप्तमी तिथि, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
अमेरिका या इंग्लैंड नहीं, ये हैं वो 5 देश जहां 'पलक झपकते' मिलेगी जॉब! देख लें लिस्ट
क्या नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ के समर्थन में अपनी आवाज खो दी?
अनिल कपूर को एयर इंडिया के स्टाफ से मिला खास नोट, जानें क्या लिखा था!