Next Story
Newszop

ऑपरेशन सिंदूर न्याय एवं राष्ट्रीय पराक्रम का गौरव और पाकिस्तानी आतंकियों का है काल : गणेश केसरवानी

Send Push

प्रयागराज, 15 मई . भारतीय सेना ने पराक्रम और शौर्य का परचम लहराते हुए पाकिस्तान के अंदर घुसकर ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से देश की दुश्मनों को तबाह करके तिरंगे की शान को बढ़ाया है. यह बात गुरुवार को भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में सुभाष चौराहे पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रयागराज महापौर गणेश केसरवानी ने कहा.

उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी की घटना का बदला लेने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल कूटनीतिक नेतृत्व में भारतीय सेना के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को पूरे विश्व ने देखा. बहादुर सेना ने देश के दुश्मनों को यह सबक दिया कि भारत अब रुकने वाला नहीं है भारत शांति का पक्षधर है तो देश के दुश्मनों को घुसकर अब मारने वाला देश है और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न्याय एवं राष्ट्रीय पराक्रम का गौरव है तो आतंकवादियों के लिए काल है.

इस अवसर पर पार्षद गण राजू शुक्ला,शिव सेवक सिंह, आनंद घड़ियाल, किरण जायसवाल ,कुसुम लता गुप्ता, सोनू पाठक,अमित सिंह, बबलू ,पंकज जयसवाल, बबलू रघुवंशी, सूबेदार, भारतीय रणविजय, डब्बू सियाराम मौर्य, प्रीति गुप्ता, दिग्विजय कुशवाहा, विश्वास रावत, अनुपमा पांडेय, आशीष द्विवेदी, नीरज गुप्ता, सलामत उल्लाह,नगर निगम के अधिकारी अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, अरविंद राय, कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी, मुख्य अभियंता विद्युत संजय कटियार सभी जोनल अधिकारी गण सफाई मित्र गण उपस्थित रहे.

—————

/ रामबहादुर पाल

Loving Newspoint? Download the app now