बागपत, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव में 11 माह के बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। शनिवार को 11 माह का बच्चा अचानक गायब हो गया था जिसका शव रविवार को बेड के अंदर मिला।
ग्रामीणाें के मुताबिक, मदरसे के मौलवी ने एक किशोरी की पिटाई कर दी थी। शनिवार को मौलवी के रिश्तेदार शहजाद का बेटा खेलते समय किशोरी के पास पहुंच गया। मौलवी की पिटाई से बचाने के लिए किशोरी ने बच्चे को कमरे में रखे बेड के अंदर छिपा दिया। रविवार सुबह जब बेड खोला गया तो मासूम का शव मिला। सूचना पर छपरौली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। छपरौली थाना प्रभारी ने बताया किे बच्चे के परिजन बच्चे को सपुर्दखाक करने में लगे हुए हैं। उनकी तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कारवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
AUS vs SA ODI: साउथ अफ्रीका की टीम में हुई 19 साल के Kwena Maphaka की एंट्री, Baby AB को लेकर भी आई अच्छी खबर
संसद में विपक्ष का प्रदर्शन, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही हुई स्थगित
भारत में जीएसटी में सुधार और ब्याज दरों के कम होने से घरेलू खपत को बढ़ावा मिलेगा: मॉर्गन स्टेनली
शेख हसीना के बेटे ने दुख के साथ कहा- बांग्लादेश में अब शोक मनाना अपराध
ये हैं भारत के 7 आश्रम जहां ठहर सकते हैंˈ मुफ्त में नहीं लगता एक भी पैसा खाना-पीना सब कुछ फ्री यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी