राजगढ़,12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज जिला संगठन राजगढ़ के तत्वावधान में sunday को महाराजा अजमीढ़ जयंती के अवसर पर समाजजन द्वारा शहर में भव्य चल समारोह निकाला, जो शहर के प्रमुख मार्गों से कार्यस्थल वल्लभा भवन पहुंचा.
कार्यक्रम की शुरुआत वीरा सोनी, केशवी सोनी और प्रतिज्ञा सोनी के द्वारा गायन की कई गणेश वंदना के साथ हुई. इसके बाद समाज के वरिष्ठजनों, अतिथियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विजेता रहे प्रतियोगियों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार मौजूद रहे. वल्लभा भवन परिसर में महाराजा अजमीढ़ की महाआरती का आयोजन किया गया, इसके बाद समाजजन द्वारा शहर में भव्य चलसमारोह निकाला गया, जो शहर के पीपल चैराहा, अहिंसाद्वार, जगात चैक, मैन मार्केट से होकर पुनःवल्लभा भवन पहुंचा.
शोभायात्रा का नगर में जगह-जगह सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिनमें निष्ठा सोनी, वीरा जजवारा, महिमा सोनी, वैश्णवी सोनी, दिशा सोनी और रानू जजवारा शामिल है. कार्यक्रम में स्वर्णकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष दुर्गेश सोनी, प्रदेश अध्यक्ष राजमल सोनी, प्रांतीय सचिव देवीलाल सोनी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, भाजपा जिला महामंत्री अमित शर्मा, मांगीलाल सोनी, कैलाश सोनी, स्वर्णकार विचार मंच के अध्यक्ष बनवारी सोनी, जिलाध्यक्ष गोपाल सोनी, महिला अध्यक्ष कंचन सोनी, जिला उपाध्यक्ष मुकेश सोनी, मीडिया प्रभारी गोविंद सोनी, नवनीत सोनी सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
काजोल ने हंसती-खिलखिलाती बेटी को भी नहीं बख्शा, 51 की होकर जवां लड़की की तरह सजीं, साड़ी में देख सब बोले-बहनें
पंजाब: मुख्यमंत्री भगवत मान ने अजनाला में बाढ़ पीड़ितों को दी राहत राशि
नगर पालिका कर्मचारी संघ ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
तूफ़ानगंज में पुलिस के सामने भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं पर हमला
ग़ज़ा में युद्ध विराम समझौते और बंधकों की रिहाई के बारे में अब तक क्या-क्या पता है?