रांची, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड की राजधानी रांची में अग्रवाल सभा का 49वां महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव रविवार को गौसेवा के पावन कार्य के साथ आरंभ हुआ। सुबह 7:30 बजे हरमू रोड स्थित रांची गौशाला में गौपूजन कर महोत्सव का पहला चरण प्रारंभ किया गया।
अग्रवाल सभा के निर्वतमान अध्यक्ष नंद किशोर पाटोदिया और उपाध्यक्ष सज्जन पाड़िया ने विधिवत गौपूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गौपूजा के बाद गौ माताओं को हरी घास, रोटी, गुड़ आदि खिलाया गया तथा उनकी आरती उतारी गई।
इस अवसर पर सभा के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व मंत्री, वर्तमान कार्यकारिणी सदस्य एवं समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की सफलता में योगदान दिया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में मनोज चौधरी, विजय खोवाल, कौशल राजगढ़िया, निर्मल बुधिया, कालू खेतान, अमर अग्रवाल, जितेश अग्रवाल, अशोक लाठ, मनोज रुइया, सुनील पोद्दार, गौरव परसरामपुरिया, विनोद टेबरीवाल, राजकुमार मित्तल और मुकेश जाजोदिया की विशेष भूमिका रही।
————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष ने सदन नहीं चलने दिया : गुलाम अली खटाना
डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए संपत्तियों का आकलन करने के लिए ट्राई ने मैनुअल किया जारी
Samvardhana Motherson को लगा झटका! Q1 Results में मुनाफा 39% से गिरा इसके बावजूद शेयर 3% चढ़ा
जींद : राहुल गांधी और इंडी गठबंधन देश को कमजोर करना चाहते हैं: देवेंद्र चतरभुज अत्री
पुलिस लाइन जींद में हुई स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल