बरेली, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस लाइन में शुक्रवार सुबह का नजारा पूरी तरह से अनुशासन और परिश्रम की मिसाल बन गया। साप्ताहिक परेड में जब पुलिसकर्मियों ने चुस्त वर्दी और सधे कदमों के साथ मार्च पास्ट किया, तो एसएसपी अनुराग आर्य ने उनकी सलामी ली और टर्नआउट के साथ अनुशासन की भी बारीकी से जांच की। उन्होंने जवानों को सख्त निर्देश दिए कि पुलिस की पहचान उसकी वर्दी और व्यवस्थित कार्यशैली से होती है, इसलिए इसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने आधुनिक तकनीक से लैस आरटीसी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया।
भोजनालय से लेकर बैरकों तक, हर व्यवस्था का लिया जायजापरेड के बाद एसएसपी ने पुलिस लाइन के तमाम हिस्सों का निरीक्षण किया। क्वार्टर गार्ड, आदेश कक्ष, रजिस्टर व रिकॉर्ड्स की जांच कर उन्हें तय मानकों के अनुसार अपडेट रखने के निर्देश दिए। इसके बाद वे भोजनालय और बैरकों में पहुंचे, जहां उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों के भोजन की गुणवत्ता, सफाई और पेयजल व्यवस्था का गहन अवलोकन किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रशिक्षण के दौरान किसी भी आरक्षी को असुविधा नहीं होनी चाहिए।
आरटीसी कंट्रोल रूम का भव्य शुभारंभ
निरीक्षण के बाद एसएसपी ने आधुनिक तकनीक से लैस आरटीसी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। यह कंट्रोल रूम पुलिस प्रशिक्षण को नए मुकाम पर पहुंचाने की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है। यहां लगे हाई डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरों के जरिए इनडोर क्लास, मैस, मनोरंजन कक्ष और बैरकों के गेट तक की गतिविधियों पर रीयल टाइम निगरानी की जा सकेगी। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति में त्वरित रिस्पॉन्स के लिए हॉटलाइन और अन्य आवश्यक कनेक्टिविटी की भी व्यवस्था की गई है।
उद्घाटन के दौरान एसएसपी ने कहा, “यह अत्याधुनिक कंट्रोल रूम पुलिस प्रशिक्षण प्रणाली को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मील का पत्थर साबित होगा। इससे न केवल अनुशासन सुदृढ़ होगा, बल्कि पारदर्शिता भी बढ़ेगी। इस मौके पर सीओ नगर प्रथम आशुतोष शिवम, सीओ नगर द्वितीय अजय कुमार, प्रतिसार निरीक्षक हरमीत सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
मराठी पर गर्व करना गलत नहीं, लेकिन भाषा पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं
दुनिया की खबरें: ईरान ने 20 दिन के निलंबन के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर शुरू की और यूक्रेन पर रूस का बड़ा हमला
चोरी की बाइक के साथ चार शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नटरंग का बाल नाटक 'म हैं प्रतिभावान 6 जुलाई को अभिनव थियेटर में होगा मंचित
उत्तराखंड कैम्पा : 439.50 करोड़ की कार्य योजना को मंजूरी