नई दिल्ली, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
सुप्रीम कोर्ट ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) से आग्रह किया है कि वो ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीई) की परीक्षा में शामिल होने वाले लॉ ग्रेजुएट के लिए शुल्क में छूट देने की नीति बनाने पर विचार करे। जस्टिस पीएस नरसिम्हा की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस परीक्षा के लिए ली जाने वाली साढ़े तीन हजार रुपये के शुल्क को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए बार काउंसिल से ये आग्रह किया।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए ली जा रही मोटी फीस की भी आलोचना की और कहा कि शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने की जरुरत है। याचिका कुलदीप मिश्रा ने दायर किया है। याचिका में ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन में सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए साढ़े तीन हजार रुपये और अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवारों के लिए ढाई हजार रुपये का शुल्क लेने को चुनौती दी गई है। याचिका में कहा गया है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया को गरीब उम्मीदवारों के लिए प्रावधान करने की मांग की गई है। कोर्ट ने भी याचिकाकर्ता की इस दलील का समर्थन करते हुए बार काउंसिल से पूछा कि क्या गरीब उम्मीदवारों के लिए कोई प्रावधान नहीं किया जा सकता है।
(Udaipur Kiran) / संजय
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
You may also like
लूट मामले में फरार पच्चीस हजार का इनामी गिरफ्तार
चुनार रेलवे स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी के तीन बैगन पटरी से उतरे, दो घंटे तक जाम में फंसे रहे लोग
नौ से 19 साल तक के युवक-युवतियां की स्वास्थ्य समस्याएं दूर करेगा अब केएम अस्पताल
ओडिशा: कंधमाल में माओवादी ठिकाने का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
अमृत भारत ट्रेन से बाबा बैद्यनाथ, सुल्तानगंज और अयोध्या को एकसाथ जोड़ने का हुआ काम : संतोष सिंह