राजकोट, 16 अप्रैल . नगर में इंदिरा सर्किल के समीप एक बेकाबू सिटी बस ने बुधवार सुबह सड़क किनारे के वाहनाें काे कुचल दिया.बस की चपेट में आने से तीन लाेगाें की माैत हाे गई और दाे अन्य लाेग घायल हाे गए. घायलों को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.इसके बाद आक्राेशित लाेगाें ने हंगामा कर बस में ताेड़फाेड़ की. घटना की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी माैके पर पहुंच गए.
जानकारी के अनुसार इंदिरा सर्किल के समीप एक सिटी बस बेकाबू हाे गई और सड़क किनारे के वाहनाें काे कुचल दिया. बस की चपेट में आने तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकाें की पहचान संगीता नेपाली (40), राजूभाई गीडा (35) और मिराज (5) के रूप में हुई. इनमें संगीता ब्यूटी पार्लर में नौकरी करती थी. शेरी नंबर-1, 80 फीट रोड निवासी राजू अपने भांजे मिराज के साथ बाइक पर जा रहा था. इस दुर्घटना मेंघायल सुरेश रावल और विशाल मकवाणा घायल हो गए हैं. इन्हें सिविल हॉस्पिटल में भर्ती हाे गये है. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और गुस्साए लोगों ने बस में तोड़-फोड़ की. माैके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया है, जिसमें बस सड़क किनारे आकर वाहनों को टक्कर मारती दिखाई दे रही है.
घटना के बाद राजकोट शहर पुलिस आयुक्त ब्रजेश कुमार झा, संयुक्त पुलिस आयुक्त महेन्द्र बगडिया, डीसीपी ट्रैफिक पूजा यादव, डीसीपी क्राइम पार्थराजसिंह गोहिल समेत गांधीग्राम, यूनिवर्सिटी, मालविया, क्राइम ब्रांच, एसओजी पुलिस मौके पर पहुंच गए. क्षेत्रीय विधायक दर्शिता कोठिया भी घटनास्थल पर पहुंच गई और लोगों से बातचीत की.
—————
/ बिनोद पाण्डेय
You may also like
बागपत की लापता महिला चार साल बाद घर लौटी, भारतीय सेना की मदद से मिली
शादी के नाम पर धोखाधड़ी: भीलवाड़ा की सिमरन ने राघव को बनाया शिकार
The Bold and the Beautiful: Sheila की योजना Steffy को हटाने की
एमिली इन पेरिस का रोमांटिक सीजन 5: रोम में शुरू होगी कहानी
थिएटर में काम करते हुए युवक का वीडियो हुआ वायरल