पाली, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । पाली में सोमवार शाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब से भरा एक गैस टैंकर पकड़ा। आरोपित टैंकर में शराब भरकर गुजरात ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर टैंकर को पकड़ा और ड्राइवर को हिरासत में लिया।
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधु ने बताया कि एएसपी विपिन शर्मा को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब गुजरात भेजी जा रही है। इस पर टीम का गठन कर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सूचना के आधार पर पुलिस ने सोजत से पाली की ओर आ रहे संदिग्ध गैस टैंकर को ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में रोका। जांच में टैंकर के अंदर लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब की खेप बरामद हुई।
पुलिस ने मौके से टैंकर ड्राइवर को हिरासत में लिया और टैंकर को ट्रांसपोर्ट नगर थाना परिसर में खड़ा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि खेप कहां से भरी गई और गुजरात में किसे सप्लाई होनी थी।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
नागपुर में बनेगा विश्वस्तरीय 'कन्वेंशन सेंटर' : देवेंद्र फडणवीस
दीपावली को लेकर इस बार ऊहापोह, जानिए कब मनाएं दीपावली
कौन हैं मारिया कोरिया? जिन्होंने नोबेल शांति पुरस्कार की रेस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को पछाड़ा
भाई तुम ट्रॉफी पाकिस्तान ही ले जाओ... मोहसिन नकवी चुल्लू भर पानी में डूब मरो, PCB चीफ की फिर घटिया हरकत
बिहार चुनाव: चिराग पासवान के तेवर ने NDA के लिए समीकरणों को पेंचीदा बनाया, सीट बंटवारे पर नहीं बनी बात