Next Story
Newszop

बिना लाइसेंस पूजा में जुलूस निकालना वर्जित: एसडीओ

Send Push

नालंदा, बिहारशरीफ 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में गुरुवार को बिहारशरीफ अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी पर्व गणेश पूजा चेहल्लुम एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं आवश्यक व्यवस्था के निमित्त बिहारशरीफ नगर निगम एवं अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक स्मार्ट सिटी भवन बिहारशरीफ में आयोजित की गई।

बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ एवं संबंधित पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष एवं माननीय सदस्य गण उपस्थित रहे। बैठक के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा गणेश पूजा को शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर सदस्यों से आवश्यक विचारविमर्श किया गया एवं इस संदर्भ में सभी सदस्यों एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है जिसमें बताया गया है कि बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस नहीं निकालेंगे।

इस संदर्भ में आयोजकों को बताया गया कि संबंधित थाना में निश्चित रूप से आवेदन जमा करेंगे। जुलूस की शर्तें वो नियम पूर्व वर्ष की तरह ही रहेंगे। वहीं सभी संबंधित थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत स्थापित किया जा रहे प्रतिमाओं के आयोजक से संपर्क कर उनसे बात कर आवेदन प्राप्त करके हीं लाइसेंस निर्गत करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे ।सदस्यों द्वारा साफ सफाई एवं जल जमाव की समस्या के संबंध में बताया गया इस पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आवश्यक कार्रवाई हेतु उप नगर आयुक्त बिहार शरीफ नगर निगम को निर्देश दिया गया है।

सदस्यों द्वारा बताया गया को गणेश पूजा के अवसर पर सोसराय क्षेत्र में रात्रि में काफी भव्य मेला लगता है जिसमें दूर-दूर से लोग आते हैं इसमें महिलाएं भी काफी संख्या में रहती है उक्त अवसर पर आवश्यक व्यवस्था यथा ठहरने की व्यवस्था मेडिकल कैंप तथा आवश्यक साफ सफाई इत्यादि की व्यवस्था करने की मांग की गई जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। सदस्यों से अनुरोध किया गया की यथा संभव मूर्तियों का हाइट कम रखें ताकि विसर्जन के समय दिक्कत ना हो साथ हि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है इसलिए डीजे का प्रयोग ना करे

7. इन्हीं सब बातों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सदस्यों से अनुरोध किया गया कि उक्त पर्व को पूर्व की भांति शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में प्रशासन को आवश्यक सहयोग दें जिस पर सदस्यों द्वारा पूर्ण सहयोग देने की बात कही गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Loving Newspoint? Download the app now