रांची, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । रांची के अरगोड़ा स्थित एक निजी अस्पताल प्रबंधन पर नवजात की मौत के बाद भी उसे कथित रूप से वेंटिलेटर पर रखने का आरोप लगा है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दिए हैं।
रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को इस मामले का संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए हैं। उपायुक्त के निर्देश पर एक विशेष जांच समिति का गठन किया गया है, जिसमें कार्यपालक दंडाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को शामिल किया गया है।
उपायुक्त ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगर जांच में अस्पताल प्रबंधन या उससे संबंधित किसी व्यक्ति की लापरवाही सामने आती है अथवा किसी व्यक्ति के खिलाफ दोष सिद्ध होता है, तो उसके खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
कहीं भी कभी भी आ जातीˈ है गैस या फार्ट? जानिए इसकी असली वजह और पेट को बिल्कुल शांत करने का आयुर्वेदिक तरीका
आम आदमी की थाली और प्रधानमंत्रीˈ की थाली में कितना फर्क? जानिए नरेंद्र मोदी के रोज के खाने का पूरा खर्चा और डाइट प्लान
रूस से तेल की सप्लाई घटी तो भारत के पास क्या विकल्प होंगे और इनका असर क्या होगा?
Russian Crude: भारत के रूस से कच्चा तेल लेने पर आई ये ताजा खबर, डोनाल्ड ट्रंप का दबाव इस वजह से खरीद बंद नहीं करा सकता
पेट्रोल पंप के बाद सरकारी ऑफिस में भी बिना हेलमेट 'नो एंट्री', इंदौर में 'नो हेलमेट-नो पेट्रोल' अभियान में और सख्ती