देहरादून, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी Uttarakhand रजत जयंती पर 09 नवंबर को देहरादून आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर मंत्री,विधायकों सहित पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित है. मंत्री,विधायकों ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का देवभूमि आगमन हम सभी राज्यवासियों के लिए गर्व का विषय है. प्रधानमंत्री का Uttarakhand से विशेष लगाव है.
भाजपा अध्यक्ष और राज्य सभा महेंद्र भटृ ने एक जारी बयान में कहा है कि Uttarakhand की तरक्की में प्रधानमंत्री मोदी और Chief Minister पुष्कर सिंह धामी का बहुत बड़ा योगदान है, मुझे कहते हुए खुशी है कि कल राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री Uttarakhand आ रहे हैं.
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री के आशीर्वाद और Chief Minister धामी के कुशल नेतृत्व में Uttarakhand आज अन्य राज्यों के लिए भी मिसाल बना है.
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि,महिला सशक्तिकरण एवं खेल के क्षेत्र में Uttarakhand को नई दिशा और नई गति देने के लिए प्रधानमंत्री और Chief Minister धामी के नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है.
विधायक कैंट सविता कपूर ने कहा कि,’Chief Minister धामी के कुशल नेतृत्व में कठोर नकल विरोधी कानून लाया गया जिससे युवाओं को योग्यता के आधार पर आगे बढ़ने का अवसर मिला.
रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरित होकर युवा Chief Minister ने शासन और समाज के प्रत्येक क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं.
विधायक फकीर राम टम्टा ने कहा कि,’प्रधानमंत्री के सहयोग और Chief Minister धामी के नेतृत्व में नए Uttarakhand का संकल्प तीव्र गति से साकार हो रहा है.
रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का Uttarakhand आगमन हम सभी के लिए गर्व का विषय है. Uttarakhand आज देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है.
केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा,’विधायक Chief Minister पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में संपूर्ण Uttarakhand में राज्य स्थापना का यह उत्सव रजत जयंती के रूप में बड़े ही हर्ष के साथ मनाया जा रहा है.’
कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने अपने प्रयासों से Uttarakhand को अग्रणी राज्य बनाया है,आज Uttarakhand विकास के पथ पर अग्रसर है.
विधायक सरिता आर्या ने कहा कि,’ प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और Chief Minister धामी के नेतृत्व में Uttarakhand निरंतर विकास की ओर अग्रसर है.
पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि,’रजत जयंती उत्सव में प्रधानमंत्री मोदी का आगमन हम सभी प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है. Chief Minister धामी के नेतृत्व में Uttarakhand पहला ऐसा राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता लागू की. आज Uttarakhand विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है.
विधायक सहदेव पुंडीर ने कहा कि Chief Minister धामी के कुशल नेतृत्व में सख्त नकल विरोधी कानून,सख्त भू-कानून जैसे अनेकों निर्णय लिए गए हैं जिससे हमारे प्रदेश के युवाओं का भविष्य भी सुरक्षित हुआ है.
विधायक बृजभूषण गैरोला ने Chief Minister धामी के नेतृत्व में Uttarakhand विकास की ओर आगे बढ़ रहा है और Uttarakhand देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बन रहा है.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like

खूबसूरती ऐसीˈ कि पुलिस भी हो जाती थी फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस﹒

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 9 नवंबर 2025 : आज मार्गशीर्ष मास की पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पांच लाख के दो इनामी नक्सली विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार

प्रधानमंत्री मोदी की संपत्ति और वेतन: जानें उनके वित्तीय हालात

धमतरी: बेसहारा मवेशियों का आतंक, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां




