औरैया, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में इन दिनों यूरिया खाद की किल्लत गहराती जा रही है। स्थानीय सहकारी समिति कंचौसी में शुक्रवार को यूरिया का स्टॉक आते ही एक ही दिन में समाप्त हो गया। कस्बे व आसपास के गांवों से आए किसानों की भारी भीड़ लगी रही, लेकिन कई किसान मायूस होकर लौट गए।
किसानों का आरोप है कि सीमित स्टॉक के दौरान कर्मचारियों द्वारा खाद वितरण में भेदभाव किया गया। किसान प्रताप सिंह, राम सिंह, सर्वेश कुमार, दीपक गौर, कल्लू ठाकुर, नरेंद्र और आशीष कुमार ने बताया कि वे सुबह से एक बोरी यूरिया के लिए लाइन में खड़े थे, लेकिन खाद नहीं मिल पाई।
इस मामले में समिति सचिव अनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को केवल 300 बोरी यूरिया आई थी, जो नियमानुसार वितरित की गई और उसी दिन खत्म हो गई। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए विभाग से अतिरिक्त खाद भेजने का अनुरोध जिला स्तर पर किया गया है।
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
संभल हिंसा मामला: सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क को हाई कोर्ट से राहत
आदिवासी भारत के पहले मालिक, उनके अधिकार की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस : राहुल गांधी
डीपीएल 2025 : प्रियांश आर्य ने बचपन के कोच को दिया तूफानी शतक लगाने का श्रेय
ट्रंप टैरिफ के बीच बोले अमिताभ कांत, पर्यटन से आ सकती है देश की सबसे अधिक निर्यात आय
The Hundred Men's 2025: चोटिल क्रिस वोक्स को वेल्श फायर में रिप्लेस करेंगे मैट हेनरी