जोधपुर, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर डेगाना-फुलेरा रेल खंड पर गच्छीपुरा-डेगाना रेलवे स्टेशनों के बीच एलसी-60 के स्थान पर आरयूबी का निर्माण कराए जाने के कारण जोधपुर-भोपाल-जोधपुर और मरुधर एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा, जिससे वह एक ट्रिप के लिए निर्धारित मार्ग की जगह मारवाड़ जंक्शन-अजमेर के रास्ते संचालित की जाएगी।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण छह अक्टूबर को सुबह 7.50 बजे से ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण निम्नलिखित ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा और उन्हें परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। ट्रेन 14813,जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस जो छह अक्टूबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा की जगह जोधपुर-लूनी-मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा के परिवर्तित मार्ग होकर संचालित होगी और मार्ग के लूनी, मारवाड़ जंक्शन और ब्यावर और अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस जो पांच अक्टूबर को भोपाल से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर की जगह परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-लूनी-जोधपुर होकर संचालित होगी और रास्ते के अजमेर, ब्यावर, मारवाड़ जंक्शन व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
ट्रेन 14863,वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस जो 5 अक्टूबर को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर के स्थान पर फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जंक्शन-लूनी होकर संचालित होगी और परिवर्तित मार्ग में अजमेर,ब्यावर,मारवाड़ जंक्शन और लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 14087 जैसलमेर-दिल्ली रुणिचा एक्सप्रेस जो छह अक्टूबर को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह जयपुर मंडल पर डेढ़ घंटे रेगुलेट रहेगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
ओलंपिक चैंपियन इमान खलीफ ने वर्ल्ड बॉक्सिंग के जेंडर टेस्ट नियम के खिलाफ सीएएस में की अपील
मरते` दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुन को इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी
नेस्ले के सीईओ की छुट्टी, रोमांटिक रिश्ते ने तोड़ा करियर का रास्ता, इन्हें मिला पद
उमर ख़ालिद और शरजील इमाम सहित अन्य अभियुक्तों की ज़मानत पर आज आएगा फ़ैसला
दिल्ली, यूपी, बंगाल तक दौड़ेगी सस्ती बसें, बिहार में त्योहारी सीजन में तय हुआ बसों का किराया