हिसार, 4 मई . भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ, बिहार प्रदेश के प्रभारी शंभू नाथ केसरी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. कमल गुप्ता से शिष्टाचार भेंट की. यह मुलाकात हिसार स्थित उनके मलिक चौक स्थित आवास पर हुई.इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच रविवार काे सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक विषयों सहित लघु और कुटीर उद्योगों की वर्तमान स्थिति और उनके भविष्य को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. श्री केसरी ने बिहार सहित देशभर में लघु उद्योगों की समस्याओं व उनके समाधान के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. डॉ. कमल गुप्ता ने भी लघु उद्योगों को स्वावलंबन व रोजगार सृजन का सशक्त माध्यम बताते हुए इनके प्रोत्साहन के लिए अपनी सकारात्मक राय रखी. उन्होंने कहा कि देश के विकास में लघु व कुटीर उद्योगों की अहम भूमिका है, जिन्हें नई तकनीक और सरकारी योजनाओं से जोड़ने की जरूरत है. भेंटवार्ता सौहार्दपूर्ण एवं सार्थक रही तथा दोनों नेताओं ने भविष्य में पारस्परिक सहयोग और सतत संवाद बनाए रखने की इच्छा व्यक्त क़ी इस अवसर पर मनदीप मलिक, सुनील, सुनील गुप्ता, रमाशंकर, दिलीप बाजपेई, श्यामानंद पांडे, केपी गुप्ता, आदि उपस्थित रहे.
/ राजेश्वर
You may also like
शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी को ट्रोल किए जाने को महिला आयोग ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
रहम करो पापा, मां को मत मारो… पर दिल नहीं पसीजा, फोन पर बात करते हुए शमशाद ने शहनाज के पेट में घोप दिया सब्जी काटने वाला चाकू 〥
(अपडेट) भोपाल के लव जिहाद मामले में महिला आयोग की टीम ने पुलिस पर उठाए सवाल
मप्रः इंदौर-भोपाल समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश, ओले भी गिरे
मंदसौरः चलती एंबुलेंस से गिरने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों का आरोप- एंबुलेंस कर्मचारियों ने बीच रास्ते में फेंका