नैनीताल, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के रसायन विभाग में कार्यरत वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. नंद गोपाल साहू को अंतरराष्ट्रीय शोध जगत में बड़ी उपलब्धि मिली है। उन्होंने सिंगापुर स्थित राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में वर्ष 2010 के भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित वैज्ञानिक प्रो. कोंस्तांतिन नोवोसेलोव से भेंट कर प्लास्टिक से हाइड्रोजन ऊर्जा और कार्बन नैनो पदार्थ बनाने की अपनी शोध प्रक्रिया साझा की।
प्रो. नोवोसेलोव ने इस शोध को अत्यंत उपयोगी और दीर्घकालिक नवाचार की दिशा में मजबूत कदम बताया। दोनों वैज्ञानिकों ने इस विषय पर संयुक्त शोध परियोजना शुरू करने पर सहमति जताई है। इस परियोजना का उद्देश्य एक ऐसी तकनीक विकसित करना है जिससे प्लास्टिक कचरे से स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन संभव हो सकेगा। साथ ही, ज्ञान-विनिमय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रो. नोवोसेलोव ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में आने की भी इच्छा जताई है।
उन्होंने भारतीय वैज्ञानिकों व शोधार्थियों से संवाद के माध्यम से अपने अनुभव साझा करने का आश्वासन दिया है। इस पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रो. साहू को बधाई दी है और इसे विश्वविद्यालय के लिए वैश्विक वैज्ञानिक सहयोग की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
बारिश से बाधित दूसरे एकदिनी में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
राजस्थान: हॉस्टल में छुपे थे लॉरेंस के गुर्ग, थी व्यापारी पर नजर, बड़ी साजिश से पहले चढ़े पुलिस के हत्थे
उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
WCL 2025 में विवाद, हरभजन-इरफान और यूसुफ पठान के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से नाम वापस लेने की अटकलें हुई तेज