उत्तरकाशी, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों के उत्साहवर्धन हेतु Superintendent of Police सरिता डोबाल के निर्देशन में करवाचौथ पर्व के अवसर पर पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी में करवाचौथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम मे पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों हेतु 2 प्रतियोगिताएं “साज-सज्जा” व “स्पेशल टैलेंट” आयोजित की गयी, जिनमें पुलिस विभाग की महिला कर्मचारियों द्वारा बढ-चढकर प्रतिभाग कर विभिन्न नृत्य, लोकनृत्य, पारंपरिक गीतों व कविता का गायन, चुटकुले, रैम्प वॉक व अन्य प्रतिभायें प्रस्तुत की गयी. उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस परिवार के बच्चों (किड्स, जूनियर व सीनियर तीन वर्ग) हेतु ड्राइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
कार्यक्रमों में सम्मिलित हुये प्रतिभागियों मे से अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जज (Superintendent of Police उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीमती भावना कैंथोला) द्वारा पुरस्कार हेतु चयनित किया गया. साज-सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती मधु, द्वितीय श्रीमती गीता कोठारी तथा श्रीमती रीता कण्डारी तीसरे स्थान पर रहीं. स्पेशल टैलेंट में वन्दना शर्मा प्रथम, दीपिका मैठाणी द्वितीय जबकि महिला आरक्षी सरस्वती तीसरे स्थान पर रही.
ड्राइंग प्रतियोगिता किड्स में आयुष्मान शाह प्रथम, वासू द्वितीय तथा श्रेयश तीसरे स्थान पर रहे, जूनियर वर्ग में गार्गी मैठाणी प्रथम, विनायक शाह द्वितीय तथा सिया तीसरे स्थान पर रहीं, वहीं सीनियर वर्ग मे रिवाली तोमर को पहला, आराध्या तोमर को दूसरा जबकि गौरी कण्वाल को तीसरा स्थान प्राप्त हुया. कार्यक्रम के अन्त में एसपी उत्तरकाशी महोदया द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर उत्साहवर्धन किया गया .
कार्यक्रम मे Superintendent of Police की माता सरोज रावत बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहीं. कार्यक्रम का संचालन प्रभारी महिला काउंसलिंग सैल, गीता ने किया व मंच संचालन महिला आरक्षी किरन नौटियाल ने किया.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को लो स्कोरिंग मैच हराकर जीती सीरीज, राशिद खान ने पंजा खोलकर मचाया तहलका
पीएम धन-धान्य कृषि योजना से किसानों की आय बढ़ेगी, लाभान्वितों ने केंद्र सरकार को सराहा
जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए बजट की कोई कमी नहीं होगी: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
अमेरिका और चीन के बीच नए सिरे से छिड़ा टैरिफ युद्ध
क्या आपने कभी ट्रक के पीछे लटकते हुए` फटे हुए चप्पल देखे हैं? यह सिर्फ अंधविश्वास नहीं है, इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण भी है!