नागपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख कार्यवाहिका सीता गायत्री अन्नदानम ने बताया कि गुरुवार से नागपुर में समिति की चार दिवसीय (17 से 20 जुलाई) प्रतिनिधि सभा की बैठक का आयोजन हो रहा हैै। नागपुर के रेशमबाग स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर में आयोजित इस बैठक में देशभर के 38 प्रांतों से 600 प्रतिनिधि सहभागी होंगे।
सीता गायत्री ने बुधवार को बताया कि बैठक में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण वर्गों की समीक्षा की जाएगी तथा कार्य विस्तार के दौरान प्राप्त अनुभवों को साझा किया जाएगा। समिति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में पूर्ण रूप से शामिल होगी। बतौर सीता गायात्री इस बैठक मे शामिल प्रतिनिधियों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के लिए शासन को बधाई पत्र दिया जाएगा तथा युवाओं में बढ़ती नशे की लत के संबंध में प्रस्ताव पेश किया जाएगा। बैठक में राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका शांताक्का, प्रमुख कार्यवाहिका सीता गायत्री समेत कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनीष कुलकर्णी
You may also like
रियलमी 15 सीरीज: स्मार्ट फोटोग्राफी के लिए बना एआई पार्टी फोन शानदार
'इत्ती सी खुशी' में ऋषि सक्सेना की एंट्री, पर्दे पर सुम्बुल संग बनाएंगे केमिस्ट्री!
पीट डेविडसन और एल्सी ह्यूइट की खुशखबरी: पेरेंटहुड की ओर बढ़ रहे हैं
भारतीय नौसेना ने INCET 01/2024 परीक्षा के परिणाम घोषित किए
छांगुर बाबा केस: ईडी की बड़ी कार्रवाई, बाबा से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी