जयपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने Rajasthan राज्य कृषि विपणन बोर्ड खण्ड बारां के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज किया है.
डीजी एसीबी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी कोटा के अतिरिक्त Superintendent of Police मन विजय स्वर्णकार को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि कार्यालय अधिशाषी अभियंता Rajasthan राज्य कृषि विपणन बोर्ड खण्ड बारां के सहायक अभियंता अंकित शर्मा के अधीन चल रहे विभाग के निर्माण कार्यों के कार्य स्थल से ठेकेदारों से सुविधा शुल्क अवैध रूप से प्राप्त करके मांगरोल की तरफ से अपने वाहन मोटरसाइकिल से अपने निवास बारां की ओर आ रहा है. जिस पर गोपनीय सत्यापन से सूचना सही पाई गई. एसीबी टीम कोटा ने सहायक अभियंता अंकित शर्मा एवं कनिष्ठ अभियंता रविकांत मीणा की आकस्मिक चेकिंग की तो उनके पास से संदिग्ध अवैध राशि 1 लाख 40 हजार रुपये जब्त किए गए. जिसके बारे में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सहायक अभियंता अंकित शर्मा एवं कनिष्ठ अभियंता रविकांत मीणा रविकांत मीणा के विरुद्ध आय से अधिक सम्पति का प्रकरण दर्ज किया गया है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
26 की उम्र में शुभमन गिल ने काटा बवाल, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को धुआं-धुआं कर दिया
राजगढ़ःसरकार गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचा रही है-राज्यमंत्री पंवार
शेख मोहम्मद के बनारस फायर वर्क्स फर्म गोदाम पर छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त
बेटी को कैसे बताऊं कि उसका भाई ही` उसका पिता है महिला ने खोला चौंकाने वाला राज
इन तरीकों से आपके घर पैदा हो सकते` हैं जुड़वा बच्चे,जाने कैसे बढ़ाएं अपनी फर्टिलिटी