बिजनौर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) | खेत पर मुंजी लगाने ट्रैक्टर से जा रहे किसान की ट्रैक्टर पलटने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 15 वर्षीय उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी नगीना में उपचार के लिए पहुंचाया गया है जहां पर चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है | पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है |
मामला नगीना की आजाद कॉलोनी निवासी आशीष कुमार पुत्र मुन्नू 21 वर्ष अपने साथी 15 वर्षीय दोस्त अनुज कुमार पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम रामपुर के साथ ट्रैक्टर में यूटर लगाकर मुंजी लगाने के लिए आज सवेरे खेत पर जा रहा था। हरगांव चादन से नेशनल हाईवे 4 लाइन पर ट्रैक्टर लेकर गया तभी उसका ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर फोर लाइन सड़क से नीचे गिरने पर कई कलाबाजी खाते हुए खाईं में जा गिरा। जिसमें चालक आशीष की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई | साथी अनुज गम्भीर रूप से घायल हो गया, आसपास के लोगों ने 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी |
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
You may also like
अगले 24 घंटों में 12 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, कई जगह हालात बिगड़े, इस दिन से बदल सकती हैं मॉनसूनी गतिविधियां
Cardi B और Stefon Diggs के रिश्ते में दरार की अटकलें
जलभराव व गंदगी का दंश झेल रहे शिवनाम गाँव के ग्रामीण
खारिज दस्तावेजों को लेकर अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश, तीन दिनों तक रहेगी हड़ताल
फव्वारे में गिरने से बच्चे की मौत, प्राधिकरण ने जताया दुख