ढाका, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । अभियोजन पक्ष ने आज सुबह अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) -2 के समक्ष छह प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने के मामले में औपचारिक आरोप पत्र दाखिल किया। पिछले वर्ष 05 अगस्त को अशुलिया में इनमें से पांच प्रदर्शनकारियों की गोली मारकर हत्या करने के बाद उन्हें फूंक दिया गया था। गोली लगने से घायल छठे व्यक्ति को भी आग के हवाले कर दिया गया था।
द डेली स्टार की खबर के अनुसार, आईसीटी की जांच टीम ने इस घटना में पूर्व अवामी लीग नेता और पूर्व विधायक मोहम्मद सैफुल इस्लाम, पूर्व पुलिस अधीक्षक (एसपी) अब्दुल्ला हिल काफी और सावर सर्किल के पूर्व अतिरिक्त एसपी शाहिदुल इस्लाम सहित 16 लोगों की संलिप्तता पाई। अभियोजन पक्ष ने इससे पहले 19 जून को न्यायाधिकरण के समक्ष पेश जांच रिपोर्ट में आठ आरोपितों की पहचान बताई थी।
अभियोजन पक्ष ने कहा था पहचाने गए आरोपितों में अशुलिया पुलिस स्टेशन के पूर्व प्रभारी अधिकारी एएफएम सईद (रोनी), पूर्व इंस्पेक्टर मोहम्मद अराफात हुसैन, पूर्व एसआई अब्दुल मालेक, अराफात उद्दीन, शेख अबजलुल हक, बिश्वजीत साहा, कमरुल हसन और पूर्व कांस्टेबल मुकुल चोकदर हैं।
जांच अधिकारियों ने कहा कि 6 आरोपितों में से आठ काफी, शाहिदुल, अराफात हुसैन, मालेक, अराफात उद्दीन, अबजालुल, बिश्वजीत, कमरुल और मुकुल हिरासत में हैं। घटना के दौरान मारे गए लोगों में सज्जाद हुसैन (सजल), अस सबूर, तंजील महमूद सुजॉय, बायजिद बोस्तामी, अबुल हुसैन और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
दैनिक राशिफल : 03 जुलाई, जानिए कैसा रहेगा आपका गुरुवार का दिन
Muharram Holiday: मुहर्रम वाले दिन स्टॉक मार्केट खुलेगा या रहेगा बंद? जानिए
दुनियाभर में प्रसिद्ध है मां दुर्गा के ये 5 चमत्कारी, वीडियो में रहस्यमयी कहानियां जान आप भी निकल पड़ेंगे दर्शन करने
निवेशकों की करोड़ों की ठगी में पूर्व भाजपा नेता सूर्यकांत मौर्य और भाई शशिकांत पर 50-50 हजार का इनाम, एसटीएफ भी तलाश में जुटी
पटना-गया सड़क निर्माण बना मजाक, सड़क के बीचों-बीच खड़ा पेड़ बना हादसे का कारण, लोग बोले- ये विकास है या लापरवाही