धमतरी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . शहर की प्रमुख सब्जी मंडियों और बाजारों में इन दिनों मवेशियों का जमावड़ा आम बात बन गया है. विशेषकर श्यामतराई, रामबाग, गोल बाजार और सिहावा चौक स्थित सब्जी बाजारों में आवारा मवेशियों की मौजूदगी से क्रेता-विक्रेता दोनों परेशान हैं. सुबह से लेकर देर शाम तक मवेशी सब्जी ठेलों के पास घूमते रहते हैं, जिससे न केवल खरीदारों को असुविधा होती है बल्कि दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है.
इतवारी बाजार क्षेत्र में तो स्थिति और अधिक गंभीर है. वहां सब्जी खरीदने आने वाले ग्राहकों को मवेशियों से बचकर निकलना पड़ता है. कई बार मवेशियों के अचानक दौड़ जाने से छोटे बच्चों और बुजुर्गों को चोट लगने की घटनाएं भी सामने आई हैं. विक्रेताओं का कहना है कि नगर निगम द्वारा यहां नियमित मवेशी धरपकड़ अभियान नहीं चलाया जा रहा है, जिसके कारण यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर भी मवेशियों का जमावड़ा बना रहता है. सोरिद काली मंदिर, सिहावा चौक, बांबे गैरेज, पुराना बस स्टैंड, रूद्री रोड और अंबेडकर चौक जैसे व्यस्त मार्गों पर मवेशी बैठे रहते हैं, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न होती है और दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. शहरवासी टोकेश देवांगन, ईश्वर साहू, जीवन साहू ने कहा कि नगर निगम जल्द ही प्रभावी कदम उठाकर न केवल बाजारों बल्कि मुख्य सड़कों से भी मवेशियों को हटाने की दिशा में ठोस व्यवस्था करनी चाहिए ताकि आमजन को राहत मिल सके और यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके.
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने बताया कि निगम द्वारा मवेशी धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है और नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को खुला न छोड़ें, अन्यथा उनके खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

सलमान खान, रजनीकांत, माधुरी... बलूच नेता ने भारतीय अभिनेताओं को बनाया बलूचिस्तान का ब्रांड एंबेसडर, मुनीर को लगेगी मिर्ची

एक दांत की कीमत 17 लाख, फिर भी नहीं बेच रही` है ये अमेरिकी लड़की, जानें क्यों है इतना महंगा

₹30,000 से कम कीमत वाले बेस्ट कैमरा फोन, जो देते हैं फ्लैगशिप लेवल फोटोग्राफी का अनुभव – Udaipur Kiran Hindi

आंध्र प्रदेश और ओडिशा में मंडरा रहा चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का खतरा, अलर्ट जारी, 31 तक स्कूल में छुट्टियां

एक ओर नीले ड्रम में पति की लाशः मकान मालिक के` बेटे से संबंध, ऐसे खुला राज





