रांची, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह दिशोम गुरु शिबू सोरेन के दशकर्म की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 15 अगस्त को संथाली रीति-रिवाज से दशकर्म का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद 16 अगस्त को संस्कार भोज होगा।
गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने परिजनों के साथ दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 10 वें दिन स्थानीय पारंपरिक विधान पूरा किया। परिवार की वरिष्ठ सदस्य दीपमनी सोरेन के साथ श्राद्ध कार्यक्रम से सबंधित सलाह-मशविरा भी हुआ। संस्कार भोज में प्रदेश के अलावा देश के कई विशिष्ट और अतिविशिष्ट लोगों के शामिल होने की संभावना है। संस्कार भोज के लिए प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। वाहनों की पार्किंग के लिए लुकैयाटांड से लेकर कई स्थलों को चिह्नित किया गया है। लुकैयाटांड में तीन हेलीपैड बनकर तैयार हैं, जबकि चौथा हेलीपैड पैतृक आवास के सामने बनाया गया है।
16 अगस्त को शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म है। इस दिन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रुप में शामिल होंगे। योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल होंगे। इन दोनों की सूचना मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग को मिली गयी है। झारखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आरके आंनद और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी एवं तमिलान्डु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के भी आने की संभावना है।
मुख्यमंत्री से इन लोगों ने की मुलाकात
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से गुरुवार को रामगढ़ स्थित नेमरा के पैतृक आवास में एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह, निदेशक (मानव संसाधन) अनिल कुमार जदली, निदेशक (ईंधन) शिवम श्रीवास्तव, रीजनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (एन.एम.एल) नवीन जैन ने मुलाकात कर स्मृति-शेष पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
ENG VS IND 2025: शुभमन गिल की बल्लेबाजी से खुश हुए सिक्सर किंग युवराज, कप्तानी को लेकर कही ये बड़ी बात
पीरियड्स के दौरान महिलाओं पर जुल्म: “पेड़ छू लिया तो फल नहीं आएंगे”, ऐसी अफवाहें फैलाई जाती थीं!
सी मोहन: बॉलीवुड के प्रतिष्ठित डिजाइनर की कहानी
राज कुंद्रा का चौंकाने वाला ऑफर: 'मैं अपनी किडनी आपको दे दूंगा!' प्रेमानंद महाराज ने दिया ये हैरान करने वाला जवाब
War 2: बॉक्स ऑफिस पर साधारण शुरुआत, क्या बढ़ेगा कलेक्शन?