भोपाल, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी क्रम में आज (मंगलवार) को अध्यक्ष पद के नामांकन भरे जाएंगे, जबकि बुधवार, दो जुलाई को वोटिंग के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत 379 सदस्य वोटिंग करेंगे। संभावना है कि बुधवार शाम तक भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा।
भाजपा की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, आज एक जुलाई को शाम साढ़े 4 बजे से साढ़े 6 बजे तक नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। शाम साढ़े 6 बजे से साढ़े 7 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। साढ़े 7 से 8 बजे तक नामांकन वापस ले सकेंगे। रात साढ़े 8 बजे नामांकन पत्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। अगर जरुरी हुआ तो 2 जुलाई को सुबह 11 से 2 बजे तक मतदान किए जाएंगे। दोपहर 2 बजे मतों की गिनती होगी और चंद समय बाद ही परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Infosys And Narayana Murthy On Work Time: नारायणमूर्ति ने हर हफ्ते 70 घंटे काम की वकालत की थी, उनकी बनाई कंपनी इन्फोसिस अपने स्टाफ से उलट बात कह रही
'बाबा जी के इलाज से लगा है बच्चा, डॉक्टर को नहीं दिखाऊंगी', फिर जो हुआ उसने सबके होश उड़ा दिए
विश्व खेल पत्रकार दिवस: रिपोर्टिंग ही नहीं, सामाजिक और सांस्कृतिक समझ पैदा करना मकसद
गजनी की तरह अपने वादों को भूल गई है महाराष्ट्र सरकार: रोहित पवार
अच्छी कनेक्टिविटी और अधिक संसाधनों से लद्दाख को हो रहा फायदा: पीएम मोदी