शिमला, 24 जून (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर पड़ी है, लेकिन मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, लेकिन कहीं भी बहुत अधिक या भारी बारिश नहीं हुई। राजधानी शिमला सहित राज्य के अन्य हिस्सों में मंगलवार को सुबह से बादल छाए हैं। इससे मौसम में उमस बनी हुई है।
शिमला में मानसून की दस्तक इस बार 20 जून को जोरदार बारिश के साथ हुई थी, लेकिन उसके बाद से बारिश की रफ्तार में कमी दर्ज की गई है। हालांकि अब मौसम विभाग ने अगले दो दिन यानी 25 और 26 जून के लिए प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं अंधड़ चलने और बिजली कड़कने की भी चेतावनी दी गई है। लोगों को खराब मौसम के मद्देनजर सतर्क और सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 27, 29 और 30 जून को भी राज्य के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है और इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 28 जून को मौसम कुछ सामान्य रहने की संभावना जताई गई है और उस दिन के लिए किसी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ क्षेत्रों में हुई वर्षा के आंकड़ों पर नजर डालें तो हमीरपुर जिले के नादौन में सबसे अधिक 63 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त कांगड़ा जिले में 55 मिमी, पांवटा साहिब में 49 मिमी, हमीरपुर में 46 मिमी, गूलेर में 42 मिमी, नेरी में 39 मिमी तथा मंडी में 34 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि अभी बारिश की गतिविधियां बिखरी हुई हैं लेकिन आने वाले दिनों में इनके तीव्र होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने प्रशासन और आम लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है, खासकर ऐसे क्षेत्रों में जहां पर भूस्खलन, नदियों-नालों में जलस्तर बढ़ने या पेड़ों के गिरने जैसी आपदाएं हो सकती हैं। साथ ही किसानों और पर्यटकों को भी मौसम के अनुसार अपने कार्यक्रम तय करने और अनावश्यक यात्रा से बचने की हिदायत दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
छत्तीसगढ़: बीजापुर में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर
UP : धर्म छिपाकर की शादी, युवती का कराया गर्भपात, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
अंडर 22 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप: नीरज, ईशान, यात्री और प्रिया फाइनल में पहुंचे
फिल्म लेट्स प्ले गेम में 'नीता' का किरदार चुनौती और सुनहरा अवसर: युक्ति कपूर
Delhi : अन्यायपूर्ण, अनुचित और असंगत, डोनाल्ड ट्रैप के टैरिफ बढ़ाने पर भारत क्या लेगा एक्शन