-व्यापार के साथ खेल भावना को भी आगे बढ़ायेंगे :किशोर मंत्री
रांची, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिजनेस क्रिएशन ऑफ इंडिया (बीसीआइ) प्लेटिनम की बैठक रविवार को स्थानीय होटल में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीसीआइ प्लेटिनम के अध्यक्ष डॉ सजीत कुमार ने कहा कि बीसीआइ प्लेटिनम के सदस्यों के आपसी सहयोग से कारोबार में वृद्धि हो रही है। हमें अपने व्यापार के साथ एक आपसी संबंध को आगे बढ़ाना है। एक दूसरे के सहयोग से ही अपने कारोबार को तेज गति प्रदान कर पायेंगे। बैठक में बीसीआइ प्लेटिनम के सदस्यों के लिए 27 जुलाई को एक दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन करने की घोषणा की गयी। इसका आयोजन मोरहाबादी हातमा स्थित बैडमिंटन एकेडमी में होगा।
मेंटर किशोर मंत्री ने कहा कि यदि हमें व्यापार को आगे बढ़ाना है, तो नेटवर्किंग बेहद ज़रूरी है। बीसीआइ प्लेटिनम एक ऐसा मंच है, जहां उद्यमी एक-दूसरे से जुड़कर अपने व्यवसाय को नया आयाम दे सकते हैं। इसमें अच्छे लोग जुड़ रहे हैं, इसी का परिणाम है कि एक दूसरे के पारस्परिक सहयोग से अच्छा व्यवसाय हर माह कर पा रहे हैं। व्यापार के साथ खेल भावना को भी आगे बढ़ाना है। एक दूसरे के प्रति विश्वास जगाना है।
बैठक में कई नए विज़िटर्स ने भी भाग लिया और संगठन की कार्यप्रणाली को समझा। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें इस मंच से बहुत कुछ सीखने को मिला।
इस अवसर पर निदेशक शिव कुमार सिंह, रमेश कुमार, अजय कुमार, बीसीआइ प्लेटिनम की उपाध्यक्ष सोनाली चौधरी, सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा, मोहित नारसरिया, संजय जैन, अमर बाजोरिया, जुली कुमारी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
बर्मिंघम टेस्ट: भारत ने मानसून के मौसम में की रिकॉर्डों की बारिश, डूबा इंग्लैंड
सच्चे राष्ट्रभक्त और लोकतंत्र सेनानी थे डॉ. मुखर्जी: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मातमी धुनों के बीच निकले ताजिए, कर्बला में हुए ताजिये सुपुर्द-ए-खाक
जम्मू-कश्मीर में विभिन्न जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से निकला मोहर्रम जुलूस
पंजाब विधानसभा के स्पीकर ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, कुंवर विजय प्रताप पर टिप्पणी से किया इनकार