रांची, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में Saturday को समाहरणालय ब्लॉक-ए के कॉन्फ्रेंस कक्ष में सेवा निवृति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
इस मौके पर उपायुक्त ने सात शिक्षकों को मोमेंटो और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया उनमें राजू कुमार उपाध्याय (राउमवि गागी, कांके), सरोज लकड़ा (रामवि सुकुरहुद्ध, कांके), अनिल कुमार (रामवि टांगर, चान्हो), विनोद कुमार (रामवि लुन्दरी, चान्हो), अजय कुमार (रामवि लालगुटुवा, नगड़ी), सुमन किस्पोट्टा (संत जोसेफ मध्य विद्यालय, हुलहुण्डू, नामकुम) और जीवानी बागे (गोस्नर मध्य विद्यालय) के नाम शामिल हैं.
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम विशेष इसलिए है क्योंकि अब सेवानिवृत्ति के दिन ही शिक्षकों को सभी रिटायरमेंट लाभ उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि वे खुद को व्यस्त रखें. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े रहकर अपने अनुभव साझा करें, ताकि विभाग में गुणात्मक सुधार हो सके. उपायुक्त ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को लंबी उम्र, उत्तम स्वास्थ्य और जीवन की नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं.
विदाई समारोह के अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक सहित शिक्षा विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
आउट होने के बाद भी बच गईं जेमिमा रोड्रिग्स, फिर पाकिस्तान के जले पर छिड़का नमक
पूर्णिमा पर घर-घर गूंजेगा गायत्री मंत्र: ऑनलाइन यज्ञ में शामिल होंगे देशभर के श्रद्धालु
त्रिवेणी के रूप में 16 से 18 अक्टूबर तक होगा दीपोत्सव का आयोजन
दुनिया का इकलौता इंसान जिसकी दौलत ने` तोड़ दिया सारे रिकॉर्ड! 60000 नौकर 100 सोने के ऊंट और वो यात्रा जिसने बदल दिया इतिहास
दिवाली पर जलाने वाली फुलझड़ी कैसे बनती है? इस वीडियो को देख सब समझ आ जाएगा