विशाखापट्टनम, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रो. कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 के 21वें मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स ने मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स को 40-33 से मात देकर दूसरी जीत दर्ज की। बुल्स की जीत की नींव मैच के शुरुआती पांच मिनटों में रखे गए सबसे तेज आलआउट ने डाली, जिसने टीम को शुरुआती 9-2 की बढ़त दिला दी।
बुल्स की ओर से अलीरेजा एम. ने 12 अंक लेकर सुपर-10 पूरा किया और मैच के हीरो बने। कप्तान योगेश (6 अंक) और दीपक शंकर (5 अंक) ने भी शानदार प्रदर्शन किया। डिफेंस में आशीष मलिक और दीपक ने अहम योगदान देकर टीम को बढ़त बनाए रखने में मदद की।
हरियाणा की ओर से शिवम पटारे (7 अंक) और मयंक सैनी (6 अंक) ने अच्छी कोशिश की, लेकिन चोटिल होकर बाहर गए नवीन कुमार की गैरमौजूदगी टीम के लिए भारी साबित हुई। कई मौकों पर स्टीलर्स ने वापसी की कोशिश की, मगर बुल्स का डिफेंस अडिग रहा।
हाफटाइम तक बुल्स 21-18 से आगे थे और दूसरे हाफ में अलीरेजा ने लगातार रेड पॉइंट्स लेकर अंतर और बढ़ा दिया। योगेश और दीपक ने हाई-5 पूरे किए, जिससे हरियाणा के लिए अंतर पाटना असंभव हो गया। आखिर में बुल्स ने मुकाबला सात अंकों के अंतर से अपने नाम कर लिया।
———————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
ग्रामीण संस्कृति को जीवंत बनाए रखते हुए खेती एवं पशुपालन व्यवसाय से जुड़े रहना जरुरी
विज्ञान मेले में छात्रा दीवा व्यास का पहला स्थान
दिव्यांग यात्रियों के लिए किराये में 25% से 75% तक विशेष छूट : अब तक जारी हुए 616 दिव्यांग रियायत कार्ड
इधर दूल्हे को कराया इंतजार तो उधर प्रेमी` संग खेत में दुल्हन ने फेरों से पहले कर डाला कांड
अनोखी प्रथा: इस गांव की नई नवेली दुल्हन` को साल में 5 दिन रहना पड़ता है निवस्त्र, जाने आखिर क्यों