– खेल एवं युवा कल्याण मंत्री सारंग करेंगे शुभारंभ
भोपाल, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार, 18 जुलाई को भोपाल के समन्वय भवन में जिला खेल अधिकारी एवं संविदा युवा समन्वयकों की राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग सुबह 10:30 बजे इस कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। कार्यशाला में प्रदेश के सभी 10 संभाग भोपाल, रीवा, सागर, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, मुरैना, जबलपुर, नर्मदापुरम और शहडोल के सभी जिलों के खेल अधिकारी एवं युवा समन्वयक भाग लेंगे।
खेल विभाग द्वारा गुरुवार को जानकारी दी गई है कि सम्मेलन का उद्देश्य प्रदेश में खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ करना, युवाओं को नेतृत्व और फिटनेस से जोड़ना तथा विभाग द्वारा संचालित नई पहलों की जानकारी साझा करना है। सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में मध्य प्रदेश में खेलों की नई पहलें, माय भारत’’ एवं “युवा कल्याण गतिविधियों के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य, डोपिंग जागरूकता और शारीरिक फिटनेस जैसे विषयों पर विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। सम्मेलन में संभागवार प्रस्तुतिकरण भी किया जाएगा। कार्यशाला में खेल अधोसंरचना, जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं और नवाचारों को लेकर विचार साझा किए जाएंगे। इस अवसर पर सहभागी प्रतिनिधियों से प्रश्नोत्तर और फीडबैक सत्र के माध्यम से सुझाव भी लिए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
नोएडा: थाई व्यवसायी ने मॉल प्रबंधन और पुलिसकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप, एफआईआर दर्ज
चीन ने यूएन सुरक्षा परिषद में सीरिया पर इजरायल के हमले की निंदा की
मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रियों का भव्य स्वागत, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने की पुष्पवर्षा
बीच सड़क पर युवक ने दुध से किया स्नान, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, वजह हैरान करने वाली
Bihar Free Electricity: 125 यूनिट तक बिल्कुल मुफ्त, बिहार के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी