अररिया, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
अररिया के रामपुर कोदरकट्टी में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का निर्माण होना है।
अररिया अंचल के रामपुर कोदरकट्टी के थाना संख्या 205,खाता संख्या 1121 के विभिन्न खेसरा की कुल प्रस्तावित रकवा 20.60 एकड़ गैर मजरूआ खास बिहार सरकार की भूमि को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग को निःशुल्क अंतर्विभागीय स्थायी हस्तांतरण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
मामले को लेकर भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने पत्र समेत प्रेस नोट जारी कर दिया है।भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग से जमीन के स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरण के बाद रामपुर कोदरकट्टी में मेडिकल कॉलेज अस्पताल निर्माण का रास्ता तैयार हो गया है।जल्द ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल निर्माण कार्य का टेंडर निकलने के बाद इनका कार्य शुरू हो जाएगा।
भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग से स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल कॉलेज अस्पताल निर्माण के लिए जमीन हस्तांतरण पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,विजय सिन्हा,स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह के प्रति आभार जताया है।उन्होंने कहा कि रामपुर कोदरकट्टी में राजकीय मेडिकल महाविद्यालय एवं अस्पताल निर्माण का रास्ता प्रशस्त हो गया है और यह सांसद प्रदीप कुमार सिंह के मेहनत का नतीजा है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
02 जुलाई 2025 की सुबह होते ही इन 4 राशियों को मिलेगा संकट मोचन का वरदान, हर संकट से मिलेगी आजादी
देखें: 3 नई साउथ इंडियन फिल्में और वेब सीरीज जो आपको जरूर देखनी चाहिए
स्कूल असेंबली के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर को फाइव स्टार रेटिंग, दी पेट्रोन्स वर्ल्ड कंपनी ने किया सम्मानित
हत्या मामले में चचेरा भाई गिरफ्तार