— Assam के राज्यपाल ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय इतिहास विभाग में राजशेखरसूरी कृत प्रबन्धकोश के हिंदी अनुवाद का किया लोकार्पण
वाराणसी, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Assam के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने कहा कि ज्ञान और अभ्यास का अंतर ही प्रत्येक सामाजिक समस्या का मूल है और प्रबन्धकोश इसे ही अपने उपदेशात्मक इतिहास का केंद्र बनाता है.
राज्यपाल गुरूवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे. राज्यपाल ने राजशेखरसूरी कृत प्रबन्धकोश के हिंदी अनुवाद का लोकार्पण कर कहा कि प्रबन्धकोश भारत की सांस्कृतिक विरासत की पुनर्प्राप्ति का प्रयास है. उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य चरित्र निर्माण करना है, जबकि वर्तमान शिक्षा सूचनाओं का ज्ञान कराती है. हालांकि उसका लक्ष्य वास्तविक ज्ञान के द्वारा मानव चरित्र का निर्माण होना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि इस संदर्भ में विद्वानों द्वारा प्रयास किया जाना आवश्यक है. प्रो. भारद्वाज का ग्रंथ इस दिशा में एक अनूठी पहल है.
राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने काशी व Assam की सांस्कृतिक एकता के बारे में भी बताया कि यह काल Indian संस्कृति के पुनर्जागरण का काल है. Indian संस्कृति अयोध्या से आबू धाबी तक अपने प्रभाव का विस्तार कर रही है. लोकार्पित पुस्तक जैन विद्वान राजशेखरसूरी कृत प्रबन्धकोश का 672 वर्षों के उपरांत सर्वप्रथम हिंदी भाषा में प्रो. प्रवेश भारद्वाज ने अनुवाद किया है. इससे पूर्व इस ग्रंथ का कोई भी अंग्रेजी अथवा हिंदी अनुवाद उपलब्ध नहीं था. यह ग्रंथ प्राचीन एवं मध्यकालीन इतिहास के कई ऐतिहासिक तथ्यों को प्रकट करती है.
कार्यक्रम में संकाय प्रमुख प्रो. अशोक उपाध्याय ने स्वागत भाषण दिया. प्रो. भारद्वाज ने ग्रंथ का परिचय देते हुए बताया कि इसके अनुवाद के लिए उन्होंने पाली, प्रकृति तथा संस्कृत भाषाओं का अध्ययन किया . यह ग्रंथ 1349 ईस्वी में दिल्ली में लिखा गया था. यह ग्रंथ तुगलक शासन के अधीनस्थ भारत का ऐतिहासिक परिचय देता है. इस ग्रंथ के अनुवाद से इतिहासकारों को प्रमाणिक स्त्रोत की प्राप्ति होगी . जिससे शोध की परिधि का विस्तार होगा. राजशेखर ने मध्यकालीन इतिहास लेखन की परम्परा को तोड़ते हुए इतिहास ग्रंथ को दरबारी राजनीति से मुक्त किया तथा लुप्त होती Indian ऐतिहासिक लेखन की परम्परा को पुनर्स्थापित किया. प्रो. भारद्वाज ने बताया राजशेखर के इतिहास लेखन का अनुशीलन करके पं. दीनदयाल उपाध्याय ने शंकराचार्य पर ऐतिहासिक ग्रंथ की रचना की थी. यह ग्रंथ बताता है कि Gujarat के चालुक्य वंश ने काशी विश्वनाथ मंदिर तथा गंगा तीर्थ के निर्माण में 6 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी थी . जो भारत की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है.
प्रो. आर. पी. पाठक ने बताया कि Indian दर्शन इतिहास तथा चिंतन को अलग-अलग देखना Indian ज्ञान परम्परा के साथ न्याय नहीं है. धर्मशास्त्र, नीति शास्त्र व अर्थशास्त्र को एक में समाहित करना Indian ज्ञान परम्परा की पहचान है.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
मध्य प्रदेश में लुढ़का पारा, रातें होने लगी ठंडी, राजगढ़ जिले में 16 डिग्री से नीचे आया तापमान
Karwa Chauth 2025 Haryana, Punjab Moonrise Time: गुरुग्राम, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और अमृतसर में कब होगा चांद का दीदार, जान लें अपने शहर में चंद्रोदय का समय
10 रुपये का सिक्का असली है या नकली?` ये आसान ट्रिक आज़माइए और तुरंत पहचान लीजिए
हिन्दू लड़के से शादी करने वाली सारा खान का ट्रोलर्स को करारा जवाब: “कोई धर्म नफरत नहीं सिखाता!”
दिल्लीवालो के लिए गुड न्यूज... जल्द ही, वॉट्सऐप के जरिए मिलेगा बर्थ सर्टिफिकेट, प्रॉपर्टी टैक्स का भी कर सकेंगे भुगतान