हुगली, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर में दशमी की सुबह सड़क किनारे झाड़ियों से एक अज्ञात युवती का क्षतविक्षत शव बरामद हुआ. शव के सिर और शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान पाए गए हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवती की मौत दुर्घटना में हुई या हत्या की गई. हालांकि पुलिस की प्रारंभिक आशंका है कि Road Accident में युवती की मौत हुई है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे अशोकनगर पांच नंबर मोड़ इलाके के जेसोर रोड के पास स्थानीय लोगों ने झाड़ियों में शव देखा. तुरंत पुलिस को खबर दी गई. मृत युवती की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय निवासी शिप्रा दे ने कहा कि सुबह करीब साढ़े छह जे एक महिला ने सबसे पहले शव देखा. शोर सुनकर हम सभी पहुंचे. देखा, युवती का शव रक्तरंजित पड़ा है, चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था. फिर पुलिस को खबर दी गई. पुलिस आकर शव को लेकर गई.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोगों से पूछताछ और घटनास्थल की स्थिति देखकर प्रारंभिक अनुमान है कि युवती की मौत Road Accident में हुई होगी. हालांकि जांच अधिकारी अन्य सभी पहलुओं को भी खंगाल रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
दशहरे पर विधायक केलकर ने सिविल अस्पताल में मरीजों को भोजन बांटा
इन कारणों से एफआईआई कर सकते हैं हैवी बाइंग, शेयर बाज़ार में सिनेरियो बदलने वाला है, बैंकिंग और आईटी सेक्टर में तेज़ी
पीएम किसान 21वीं किस्त 2025: दिवाली से पहले ₹2,000 की राशि होगी जारी, ऐसे करें ऑनलाइन स्टेटस चेक
SUV प्रेमियों के लिए खुशखबरी! महिंद्रा ला रही Thar, Bolero और Bolero Neo का अपडेटेड मॉडल
क्या आपका टूथब्रश आपकी सेहत के लिए खतरा है?