जयपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जिले में उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर जैसी गैर-संचारी बीमारियों (एनसीडी) के लिए आगामी 31 अक्टूबर को एक दिवसीय सघन एनसीडी स्क्रीनिंग अभियान का आयोजन किया जाएगा.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि सभी चिकित्सा संस्थानो पर एक दिवसीय जांच अभियान के अंतर्गत 31 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमे आमजन की उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर व अन्य गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में गैर-संचारी रोगों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है. मधुमेह के लक्षणों को किसी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इसके लक्षणों में धुंधली दृष्टि, भूख में वृद्धि, घावों का देर से भरना, थकान, लगातार प्यास लगना, अचानक वजन कम होना और बार-बार पेशाब आना शामिल हैं.
उन्होंने आमजन से आव्हान किया कि अपने स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लें और 31 अक्टूबर को गैर-संचारी बीमारियों (एनसीडी) के लिए जांच अभियान में शामिल हों. साथ ही अपने नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर स्वास्थ्य परीक्षण करवाएं.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

नोएडा में दम घुटता है! देश में फिर चौथे नंबर पर पहुंचा शहर का प्रदूषण, AQI 300 के पार

2 मिनट में कान का मैल आ जाएगा बाहर, सरसों के` तेल में बस यह सफेद चीज मिलाकर डालें

ट्रंप पहुंचे जापान, टोक्यो में सम्राट से मिले, प्रधानमंत्री के साथ वार्ता शुरू

कॉलेस्ट्रोल से परेशान हैं तो पी लें यह एक ड्रिंक, धमनियां` खुल जाएंगी और नहीं जमेगी गंदगी

पति के सपने ने महिला को बना दिया अरबपति, एक ही` पल में बन गई 340 करोड़ रुपए की मालिक




