धमतरी, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . धमतरी गंगरेल बांध क्षेत्र, रूद्री और धमतरी शहर के आठ वार्डाें समेत कई
गांवों में घूमने के बाद तीसरे दिन सिंगल दंतैल हाथी पैरी नदी पार करके अब
गरियाबंद जिला पहुंच गया है. हाथी के चले जाने के बाद वन विभाग समेत
क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि क्षेत्र में अब धान फसल की
कटाई-मिंजाई भी शुरू हो गई है. हाथी रहता तो ग्रामीणों में दहशत बना रहता,
इससे राहत मिली है.
गंगरेल बांध क्षेत्र के ग्राम तुमराबहार,
खिड़कीटोला, डांगीमाचा समेत आसपास गांवों के ग्रामीणों में एक दंतैल हाथी
को लेकर काफी दहशत बना हुआ था, क्योंकि यह दंतैल हाथी करीब माहभर तक इस
क्षेत्र के जंगलों में घूमता रहा. इस बीच यह दंतैल हाथी छह अक्टूबर को
गंगरेल, मरादेव होते हुए रूद्री पहुंचा. यहां से कलेक्टर व एसपी बंगला से
होते हुए रूद्री, करेठा के कई कालोनियों से होकर धमतरी पहुंच गया. यहां के
आठ वार्डाें के घूमने के बाद कई गांवों से होते हुए यह दंतैल हाथी आठ
अक्टूबर को गरियाबंद जिला पहुंच गया. पैरी नदी को पार कर यह हाथी गरियाबंद
वन मंडल के पांडुका परिक्षेत्र में चला गया है. इस हाथी के जाने के बाद वन
विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों समेत ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.
—————
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
बच्चे को कभी नहीं खिलानी चाहिए ये 8` सफेद चीजें, बच्चों के डॉक्टर ने दी माता-पिता को सलाह
मेरी गर्लफ्रेंड 15 दिन में एक बार नहाती` है पास बैठते ही बदबू से दम घुटने लगता है। प्यार में अंधा हुआ लड़का अब रहा है पछता
1 नहीं 2 नहीं पुरे 64 लोगों की` दरिंदगी की शिकार हुई इस लड़की ने सुनाई अपनी दर्दभरी दास्ताँ पूरे क्षेत्र में मच गई सनसनी
एचईसी मजदूर कर्मी एकजुटता के साथ करें आंदोलन तेज : भवन
अच्छा ओलंपियन बनने के लिए 10 हजार घंटे का अभ्यास जरूरी : मधुकांत